बेंगलुरु। अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद बेंगलुरु की शाखा के तत्वावधान में रविवार को साध्वीश्रीजी सूर्योदयाश्रीजी म.सा. की गुरुवर्या साध्वीश्री दमयंतीश्रीजी म.सा. की 23 वीं पुण्यतिथि निमित्त जरूरमंद लोगों को अल्पाहार लड्डू एवं सेव (नमकीन) का वितरण किया गया।
जिसमें परिषद् के अध्यक्ष डुंगरमल चोपड़ा, मंत्री नेमीचंद संघवी, कोषाध्यक्ष रमेश मयूर, सहमंत्री दिलीप कांकरिया, चंपालाल निमानी, प्रकाश ओस्तवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।
साध्वीजी विपुलदर्शिताश्रीजी के माँगलिक के बाद क़रीब 300 से अधिक स्वधर्मी भक्तों को प्रभावन्ना भी वितरण की गई।