राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी म.सा.की निश्रा में श्रीजी वाटिका में नवरात्रि महामहोत्सव की संस्कारमय भक्ति जारी
इंदौर। शहर के फूटी कोठी स्थित श्रीजी वाटिका में श्री नवरात्रि दिव्य आराधना भक्ति महामहोत्सव के तहत बगैर डांडिया के मां की भक्ति के अनूठे अलौकिक कार्यक्रम प्रतिदिन हो रहे हैं।
विश्वविख्यात कृष्णगिरी तीर्थ धाम शक्तिपीठाधिपति राष्ट्रसंत डॉक्टर वसंतविजयजी म.सा. की पावन प्रेरणा से मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार वृहद एवं व्यापक स्तर पर महा नवरात्रि पर्व के तहत यहां ‘जय पद्मावती माता’ नाटक का भव्य मंचन किया गया।
उज्जैन के करीब 40 से अधिक कलाकारों द्वारा 2 घंटे के इस नाट्य मंचन में मां की भक्ति के अलौकिक प्रदर्शन ने बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
महामहोत्सव समिति के अध्यक्ष अभय बागरेचा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि पार्षद सुधीर हेगड़े, डॉ जयंतीलाल भंडारी, उद्योगपति ललित सी जैन, तेरापंथ समाज के सुरेश सुराना, जय पांडे व निलेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य जन शामिल हुए।
इस अवसर पर महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने सभी का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र वाणीगोता व दीपक करणपुरिया ने किया।
बागरेचा ने बताया की विधि कारक रत्नेश भाई मेहता द्वारा विरेंद्र कुमार ऋषभ मेहता परिवार के माध्यम से श्री महाप्रभाविक उवसगहरम महाअनुष्ठान पूजन कराया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पारस चैनल, अमृतवाणी एवं डिजियाना केबल पर भी किया गया।
उन्होंने बताया कि शनिवार को शक्रस्तव महाअभिषेक अनुष्ठान होगा तथा शाम को अनेक बॉलीवुड के कलाकार संगीतमय प्रस्तुतियां देंगे। बागरेचा ने बताया कि रविवार को मशहूर पंजाबी गायक कलाकार दलेर मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होकर संगीतमय भक्ति की प्रस्तुतियां देंगे।
विशाल अखण्ड दीपक, लक्ष्मी जाप और लाभकारी पौधा प्रदर्शनी
इंदौर ही नहीं प्रदेश के इतिहास में पहली बार महा नवरात्रि के धर्ममय-संस्कारमय आयोजन में श्रीजी वाटिका के विशाल पंडाल में 13 फीट की मां पद्मावती की तथा 9-9 फीट की मां लक्ष्मी व मां सरस्वतीजी की दिव्य प्रतिमाओं के समक्ष 108-108 किलो घी-तेल के अखंड दीपक प्रज्वलित है।
मां लक्ष्मीजी के बीज मंत्रों का जाप 10 दिवसीय आयोजन के पहले ही दिन से 33 पंडितों द्वारा 24 घंटे सुचारू रूप से जारी है। डॉ वसंतविजयजी म.सा.की प्रेरणा से विविध धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा व्यक्ति के जीवन में पौधों के महत्व संबंधी विस्तृत जानकारी की एक विशाल प्रदर्शनी लगाई गई है।
आयोजन स्थल पर विभिन्न प्रकार के चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाकर लोगों को लाभन्वित किया जा रहा है। समिति के डॉ सुनील मंडलेचा, जितेंद्र बाफना, संजय मारवाड़ी, सिद्धार्थ सतीश दोषी, पंकज जैन, रितेश नाहर, पंकज कटकानी, गिरिराज जैन व नितेश जैन आदि पदाधिकारी- कार्यकर्ता अनेक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग कर रहे हैं।