बेंगलूरु। अखिल भारतीय जयमल जैन श्रावक संघ के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखरचंद बेताला (चेन्नई) का गुरुवार को यहां आगमन पर स्वागत सत्कार किया गया।
श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे। जयमल संघ महामंत्री कनकराज चोरड़िया ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष मीठालाल मकाणा, मंत्री कनकराज चोरडिय़ा, उत्तमचंद खीचा, मानमल बोहरा, हुक्मचंद लूंकड़, चंपालाल बेताला, राजेश घोड़ावत, पुखराज बेताला व गोहाटी संघ के अध्यक्ष सागरमल बेताला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री बेताला ने संघ को आगे बढ़ाने के लिए विविध सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों को सुचारु रुप से जारी रखने की प्रेरणा दी।