ज्ञान युवक मंडल, रायपुरम द्वारा जयमल जयंती के उपलक्ष्य में पूज्य जयतिलकजी म.सा. के पावन सानिध्य में स्वास्थ्य जांच शिविर 11 सितंबर 2022, रविवार को जैन भवन, रॉयपुरम में लगाया गया। केम्प के सहयोगी जयमल जैन नानाणा श्रावक संघ और नानाणा युवक परिषद रहे।
नानणा संघ के सचिव मुकुन बोहरा पधारें उनका सम्मान अध्यक्ष कमल कोठारी व सचिव धर्मीचंद कोठारी ने किया। पुलिस अधीक्षक मारीयप्पन व राजेश मुख्य अतिथि पधारें। उनका अभिनंदन माला व साल से धर्मेश बोहरा व नरेंद्र मरलेचा ने किया।
चेन्नई नेशनल अस्पताल की टीम द्वारा 85 लोगों का बी पी, डायबिटीज, ईसीजी, सामान्य जांच की गई। सभी जरुरतमंदो को दवाईयां निःशुल्क दी गई। थेरापिस़्ट & हिलर डॉ अर्चना जैन ने एक्यूप्रेशर और एक्यूपंक्चर से करिब 45 लोगों का ईलाज किया। डेन्टल डाक्टर प्रज्ञा कोठारी व सोनु जैन ने 38 जनों के दांतों की जांच की। श्री एस.एस जैन ट्रस्ट, रॉयपुरम का विशेष सहयोग रहा।