चेन्नई. जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में जयधुरंधर मुनि, जयकलश मुनि व जयपुरंदर मुनि का चातुर्मासिक प्रवेश 10 जुलाई को सवेरे 9.30 बजे वेपेरी स्थित जयवाटिका मरलेचा गार्डन में होगा। इससे पूर्व मुनिगण शोभायात्रा के साथ पुरुषवाक्कम ताना स्ट्रीट स्थित जैन स्थानक से रवाना होंगे।
इस अवसर पर जयधुरंधर मुनि मौन तेले तप के साथ महामांगलिक प्रदान करेंगे। प्रचार प्रसार समिति चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी ने बताया अध्यक्ष नरेंद्र मरलेचा, मंत्री गौतमचन्द रुणवाल के नेतृत्व में जयमल जैन श्रावक संघ, जयमल जैन चातुर्मास समिति, जयमल जैन युवक परिषद, जे.पी.पी जैन महिला फाउंडेशन के सदस्य प्रवेश की तैयारियों में जुटे हैं।
एसएस जैन संघ पुरुषवाक्कम के अध्यक्ष ललेश कांकरिया, उपाध्यक्ष महिपाल चोरडिय़ा, मंत्री महेंद्र पुंगलिया, वर्धमान युवक मंडल, वर्धमान युवती मंडल व्यवस्था में लगे हुए हैं।