दुर्ग कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। फैंसी ड्रेस के कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण राधा के रूप में सजधज कर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
संत गौरव मुनि के मार्गदर्शन में कृष्णा अष्टमी के आयोजन से दौरान छोटे-छोटे त्याग संकल्प मटका हांडी में रखा गया था जिसे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को एक-एक पर्ची निकालने को कहा गया। जिस पर्ची में जो संकल्प दिलाया गया था उस संकल्प का उस व्यक्ति को पालन करना था। उपस्थित जनसमूह जो पर्ची जिसकी निकली उसने उस संकल्प को पूरा करने का आश्वासन दिया।
श्री कृष्ण एवं राधा के संदर्भ में अनेक विषयों पर संत गौरव मुनि ने प्रेरक मार्गदर्शन दिया।