जैन कॉन्फ्रेन्स महिला शाखा ने किया भाई-बहन का सम्मान
भीलवाड़ा, अखिल भारतीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेन्स की महिला शाखा की राजस्थान प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमती नीता ललित बाबेल की शादी की सालगिरह सोमवार को उस समय अनुकरणीय आयोजन बन गई जब स्वयं बाबेल दंपति ने नेत्रदान का संकल्प लिया। साथ ही इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एक बहन ने भी अपने जन्मदिन को सार्थक बनाते हुए भाई के साथ नेत्रदान का संकल्प पत्र जैन कॉन्फ्रेन्स पदाधिकारियों को पेश कर दिया। एक ही दिन में चार-चार जोड़ी नेत्रदान के संकल्प पत्र जैन कॉन्फ्रेन्स पदाधिकारियों को प्राप्त होना नेत्रदान महादान अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
जैन कॉन्फ्रेन्स महिला शाखा के प्रान्तीय महामंत्री चंदा कोठारी ने बताया कि सोमवार को चन्द्रशेखर आजादनगर के समीप सज्जन विला में जैन कॉन्फ्रेन्स राजस्थान महिला शाखा के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोखरू की अध्यक्षता में हुआ। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीता बाबेल, प्रमिला सूरिया, विजयारानी डूंगरवाल, निर्मला बूलिया, नीतू चौरड़िया, मधु मेड़तवाल, रीना सिसोदिया, मंजू चपलोत, वीणा मोदी, कृष्णा लढ़ा आदि पदाधिकारियों, पूर्व सभापति मंजू पोखरना, ललित बाबेल, सिद्धार्थ बाबेल आदि की मौजूदगी में भीलवाड़ा निवासी निलिष्का जैन ने अपने जन्मदिन पर भाई विशाल जैन के साथ नेत्रदान का संकल्प पत्र पेश किया और पौधरोपण भी करते हुए जन्मदिन को सार्थक बनाया।
इस दौरान जैन कॉन्फ्रेन्स महिला शाखा की प्रान्तीय अध्यक्ष नीता बाबेल एवं उनके पति श्री ललित बाबेल ने शादी की सालगिरह के अवसर को प्रेरक आयोजन बनाते हुए नेत्रदान का संकल्प पेश किया। उन्होंने कहा कि जीवन का कोई भरोसा नहीं है कि सांसे कब थम जाए और कब अंतिम समय आ जाए। ऐसा होने से पहले ही हम जीवन में कोई ऐसा कार्य करे कि मृत्यु के बाद भी हम किसी किसी जरूरतमंद के कार्य आ सके तो मानव जीवन सार्थक हो जाएगा। इस दौरान नेत्रदान का संकल्प लेने वाले बहन निलिष्का जैन एवं भाई विशाल जैन का जैन कॉन्फ्रेन्स महिला शाखा की ओर से महामंत्र नवकार की तस्वीर देकर अभिनंदन किया गया। पदाधिकारियों ने नेत्रदान की सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल करने वालों को साधुवाद ज्ञापित किया।
मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत
सज्जन विला चन्द्रशेखर आजाद नगर भीलवाड़ा