म्यूजिक अकैडमी चेन्नई में आरसीसी फाउंडेशन द्वारा 28वें फाउंडेशन दिवस के उपलक्ष्य में उसकी एक महत्वपूर्ण शाखा आरसीसी मैग्नम द्वारा समाजोत्थान कलाओं के विकास के लिए टीपीएफ हुनर के राष्ट्रीय संयोजक श्री अनिल लुणावत एवं चेन्नई चैप्टर के अध्यक्ष श्री राकेश खटेड को आर्थिक अनुदान प्रदान किया।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, चेन्नई चैप्टर द्वारा संचालित हुनर, जो समाजोत्थान कलाओं के विकास का पुरजोर प्रयत्न कर आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में आर्थिक सहयोगप्रदाता कलाओं के विकास में आरसीसी मैग्नम का महत्वपूर्ण सहयोग मिला, जो निरंतर प्राप्त हो रहा है। असमर्थ समाज के वर्ग को आर्थिक समर्थन प्रदान कराने वाली कलाओं का विकास करने हेतु टीपीएफ हुनर एवं आरसीसी मैग्नम के चरण सतत गतिमान है।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई