रजत द्वारा स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम
राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु और भारतीय जैन संघटना द्वारा दिनांक 3 व 4 दिसंबर को स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम श्री सनातन धर्म विद्यालय मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, मिंट स्ट्रीट, साऊकारपेट के प्रांगण में छात्राओं के लिए स्मार्ट गर्ल्स एम्पावरमेंट नामक दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्मार्ट गर्ल ट्रेनर श्रीमती राधिका जी, श्रीमती उज्जवल जी, श्रीमान अभिषेक जी, श्रीमान पवन जी ने छात्राओं को जीवन बदलने वाले छह सुत्र आत्म जागरूकता, संचार और संबंध, मासिक धर्म और स्वच्छता, आत्म-सम्मान और आत्मरक्षा, विकल्प और निर्णय, दोस्ती और प्रलोभन के बारे में प्रशिक्षण दिया।
इसमें ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा कि 150 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में रजत के सचिव जयंतीलाल तलेसरा, सह कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी, संस्कार मंच के को चेयरमेन- दौलतराज बांठिया तथा विद्यालय के पदाधिकारी कॉरस्पॉडेंट एस पी बहेती, सुनील डागा, एम पी मरडा ,वंदना आदि उपस्थित रहे। भारतीय जैन संघटना से स्मार्ट गर्ल चेन्नई के को-हेड संजय भंसाली उपस्थित थे।
श्रीमती राधिका जी मोदी, श्रीमती उज्जवल जी, श्रीमान अभिषेक जी, श्रीमान पवन जी को साल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। सचिव जयंतीलाल तलेसरा और प्राचार्या लता द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावको और बेटियों के नाजुक रिश्तो को गई एक नई दिशा दी गई। दुसरे दिन माता-पिता के साथ एक और सत्र में छात्राओं ने अपने अनुभवो को बताया। छात्राओं को आत्मरक्षा और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया । को चेयरमैन दौलतराज बांठिया ने कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया। स्कूल के कॉरस्पॉडेंट एसपी बहेती जी ने स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम के लिए प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लता ने कार्यक्रम से बच्चों को सेल्फ कॉन्फिडेंस आता है और उनको पता चलता है फिर जितना फ्रीडम होगा कि अपनी रिस्पांसिबिलिटी बढ़ेगी यह इस कार्यक्रम छात्राओं के लिए बहुत ही मददगार होगा । राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु को एवं भारतीय जैन संगठना के ट्रेनर को धन्यवाद दिया और बहुत प्रशंसा की। दौलत राज बांठिया ने अध्यापिका एवं छात्राओं के नाम पर कविता प्रस्तुत की और स्मार्ट गर्ल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अभिभावकों छात्राओं को आभार व्यक्त किया।