दुर्ग श्रमण संघ के युवाओं को एकजुट करने के उद्देश्य छत्तीसगढ़ स्तरीय श्रमण संघ युवा सम्मेलन आत्मोत्थान का आयोजन जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में 26 सितंबर रविवार को आयोजित होगा। उक्त आयोजन श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल के संयोजन में किया जा रहा है। आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए श्रमण संघ दुर्ग के प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने बताया छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनी जी श्री विवेक मुनि जी के सानिध्य में एवं संत गौरव मुनि जी के मार्गदर्शन में श्रमण संघीय युवा सम्मेलन आत्मोत्थान आयोजित है।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों एवं कस्बों से श्रमण संघ परिवार के युवा सदस्य इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं। श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल के सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं कार्यक्रम की तैयारियां अपने अंतिम चरण की ओर है।
आत्मोत्थान के नाम से आयोजित इस युवा सम्मेलन मैं एक कदम संगठन की ओर, मेरा जीवन संघ समर्पण, अद्भुत शक्ति स्वा धार्मिक सेवा जिन शासन में अनुशासन, एक ही नारा धर्म का सहारा, विचार बदले जीवन बदले, विषय पर युवाओं के साथ गुरु भगवंत सारगर्भित चर्चा करेंगे।
श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल दुर्ग के अध्यक्ष अमित बाघमार अनिकेत संचेती पदम छाजेड़ आदित्य नाहर अमित जैन नितिन संचेती प्रकाश कांकरिया इस आयोजन को लेकर अति उत्साहित हैं। श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल के सदस्यों को आयोजन के संदर्भ में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है नामांकन काउंटर, स्वागत अभिनंदन बैठक व्यवस्था का प्रभार स्वागत गीत, आए अतिथियों के भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था का प्रभार संघ के सदस्यों को दिया गया है। जिसे सभी सदस्य जिम्मेदारी के साथ उस व्यवस्था को निभा रहे हैं।
श्रमण संघ दुर्ग के अध्यक्ष निर्मल बाफना मंत्री टीकम छाजेड़ ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे युवाओं को इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।