Share This Post

Featured News / Khabar

चैन्नई के मधुर गायकों ने भिक्षु भक्ति का शमा बांधा

चैन्नई के मधुर गायकों ने भिक्षु भक्ति का शमा बांधा
महातपस्वी *आचार्य श्री महाश्रमण जी के* सुशिष्य मुनिश्री रमेश कुमार जी के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रिप्लीकेन के तत्वावधान में *217 वाॅ भिक्षु चरमहोत्स के* उपलक्ष्य में भव्य भिक्षु भक्ति का आयोजन किया गया । 
तेरापंथ के आद्यप्रणेता आचार्य भिक्षु का *सिरीयारी (राजस्थान)* में  भाद्रपद शुक्ला तेरस को महाप्रयाण हुआ। उनकी स्मृति में तेरापंथ भवन में श्रद्धा, भक्ति,  से परिपूर्ण चैन्नई के गायकों ने गीतों से भावांजलि प्रस्तुत की । उन गायकों में मदनलाल जी मरलेचा,  आनन्द समदङिया,  राकेश मांडोत,  नवीन बोहरा, राकेश परमार,  सोनिया कटारिया,  संगीता गादिया  आदि अनेक गायकों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां पेश की ।
गायकों ने 
 *देव तुम्हारा पुण्य नाम मेरे मन में रम जायें,  चैत्य पुरुष जग जाये* गीत से मंगलाचरण किया । गायिका संगीत गादिया ने *-आओ स्वामीजी तुम देने दर्शन* गीत से सुमधुर प्रस्तुति दी। तत्पश्चात मदनलाल जी मरलेचा और आनन्द समदङिया ने अपनी संयुक्त प्रस्तुति  *आतो भादुड़ी तेरस आई कठ ज्याऊं मां* गीत से सभी को आचार्य भिक्षु की स्मृति कराई।
मधुर गायक राकेश मांडोत ने *तेरस री है रात बाबा आज थांनै आणो है* इस गीत से ऐसा शमा बांधा लोग भावविभोर होकर साथ गाने लग गये । राकेश परमार ने *आओ आओ भिक्षु स्वामी अब तो म्हांरै आंगणिये* गीत की भक्तिमय स्वरों से प्रस्तुति दी। गायक नवीन बोहरा ने *कल्पतरू रा बीज फल्या,  बलिदाना रा सुमन खिल्या* गीत से सभी को मंत्र मुग्ध किया।
गायिका सोनिया कटारिया ने *सिरीयारी म्हें बैठ्या है झंडा गाड के , वो तेरापंथ के रक्षक भिक्षु स्वाम है* तल्लीन होकर प्रस्तुति दी। मधुर गायक मदनलाल जी मरलेचा ने *है नाम अमर तेरा ,भिक्षु सबके दिल में* गीत की प्रस्तुति दी ।
संगीता गादिया ने *”आओ स्वामीजी तुम देने दर्शन”* गीत की प्रस्तुति दी । आनन्द समदडिया ने *” अयि भिक्षु तुम्हारी जय हो जय हो , धरती तुम्हें बुलाती हैं “* गीत की ओजस्वी स्वरों में  प्रस्तुति दी ।  सभी गायको ने *पंखीडा ओ पंखीडा* गीत से सभी को भावविभोर कर दिया। सभी श्रद्धालु एक साथ स्वर मिलाकर गाने लगे।
गायको में मदनलाल जी मरलेचा, राकेश मांडोत, आनन्द समदङिया, नवीन बोहरा , राकेश परमार, सोनिया कटारिया,  संगीता गादिया आदि सभी गायकों ने श्रद्धा का गुलदस्ता से अनेक गीतों को मधुर स्वर लहरी से प्रस्तुति देकर सबको भक्ति रस में स्नान कराया । आनन्द समदङिया ने भिक्षु भक्ति संध्या का संचालन भी  किया ।
 राजेश जी मरलेचा ने संयोजन करते हुए सभी गायक कलाकारों का जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रिप्लीकेन द्वारा भावभरा स्वागत किया । भिक्षु भक्ति संध्या में सैकड़ों लोगों की शानदार उपस्थित रही । 
संप्रसारक 
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रप्लीकेन चैन्नई

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar