बढ़ते कदमों की अर्हता के मूल्यांकन का सम्मान है: साध्वी अणिमाश्री
साध्वी अणिमाश्री के सान्निध्य में तेरापंथी सभा चेन्नई के तत्वावधान में तेरापंथ भवन में चैन्नई के गौरव का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें अभातेयुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा, कोषाध्यक्ष श्री भरत मरलेचा तथा अभातेयुप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री कोमल डागा, श्री मुकेश नवलखा, श्री संतोष सेठिया, श्री संदीप मूथा, श्री हिमांशु डुंगरवाल तथा अखिल भारतीय महिला मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती माला कातरेला, श्रीमती दीपा पारेख तथा अणुव्रत महासमिति से श्री गौतमजी सेठिया, श्री राकेश खटेड तथा नम्रता कातरेला का स्वागत एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
साध्वी अणिमाश्री ने कहा- आज का यह कार्यक्रम युवकों के उत्साह का कार्यक्रम है। उनकी कर्तृत्व शक्ति का कार्यक्रम है। संघनिष्ठा, गुरूनिष्ठा व संगठन के प्रति निष्ठा का आयोजन है। सफलता के शिखर का स्पर्श वही कर सकता है, जिसके पास शक्ति होती है, भक्ति होती है। संकल्प प्राणवान होता है तथा साथ ही साथ जिसे गुरु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। गुरु के आशीर्वाद से बोना भी सलोना बन जाता है, पंगु भी पहाड़ पर चढ़ सकता है। साध्वीश्री ने कहा- भाई रमेश व भरत की योग्यता, क्षमता, अर्हता का मूल्यांकन हुआ है। ये वर्षों से तेयुप को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज इनका कर्तृत्व मुखर हुआ है। समय व श्रम का सम्यक नियोजन कर अपने कार्यकाल को यशस्वी एवं चिरस्मरणीय बनाना। अन्य भाई- बहन भी अभातेयुप, अभातेममं, तथा अणुव्रत महासमिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आए है। बढ़ते कदम संघ-सेवा के क्षेत्र में निरन्तर बढ़ते रहें, ऐसी हम मंगलकामना करते हैं।
कार्यक्रम से पूर्व साध्वी सुधाप्रभाजी ने नवरात्र पर होने वाले आध्यात्मिक अनुष्ठान के द्वारा नई ऊर्जा का संचार किया। नवीन बोहरा के साथ तेयुप साथियों ने बहुत सुन्दर स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। ट्रस्ट के प्रधानन्यासी श्री विमलजी चिप्पड़, अभातेयुप वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा, कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा, श्रीमती मालाजी कातरेला, श्री गौतमजी सेठिया, तेयुप मंत्री संतोष सेठिया, महिलामंडल अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा हिरण ने हृदयोद्गार व्यक्त किए। अभातेयुप के पूर्वाध्यक्ष श्री गौतम जी डागा, टीपीएफ के अध्यक्ष श्री राकेश खटेड, अणुव्रत समिति के मंत्री श्री अरिहंत बोधरा ने अपने श्रद्धासिक्त भावों की प्रस्तुति दी। तेयुप अध्यक्ष श्री मुकेश नवलखा ने विचाराभिव्यक्ति देते हुए अभातेयुप के अधिवेशन में तेयुप चेन्नई को जो पुरस्कार प्राप्त हुए, उसके बारे में जानकारी दी। अधिवेशन में तेयुप चेन्नई को तेइस पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। पूरी परिषद् ने ॐ अर्हम की हर्षध्वनि के साथ हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा के कर्मठ मंत्री गजेन्द्र खांटेड ने किया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई