रविवार 6 अप्रैल 2025 चैत्र शुक्ल राम नवमी स्वाध्याय भवन साहूकारपेट चेन्नई में आध्यात्मिक कार्यक्रम पूर्वक संपन्न
प्रातः 7 से 8 बजे तक जिनवाणी के मार्च 2025 अंक में से गुरु भगवन्तो के प्रवचनों के अंतर्गत आचार्य भगवन्त पूज्यश्री हस्तीमलजी म.सा के विचार वारिधि प्रवचन धर्म साधना का महत्व एवं भावी आचार्यश्री महेन्द्रमुनिजी म.सा के प्रवचन कडाण कम्माण न मोक्ख अत्थि पर स्वाध्याय अनुप्रेक्षा वरिष्ठ स्वाध्यायी श्री आर वीरेन्द्रजी कांकरिया द्वारा की गयी | स्वाध्यायी बन्धुवरों में से लीलमचन्दजी बागमार, अम्बालालजी कर्णावट, गौतमचन्दजी मुणोत, कांतिलालजी तातेड़, प्रकाशचंदजी ओस्तवाल,आर नरेन्द्रजी कांकरिया,रमेशजी जांगड़ा प्रेमजी बागमार, अशोकजी लोढा,गौतमचन्दजी बोथरा,पंकजजी सुराणा, उच्छबराजजी गांग,श्रीमती बसंतीदेवीजी कर्णावट की सामायिक परिवेश में उपस्थिति प्रमोदजन्य रही |
सुबह 8 से 9 बजे श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के तत्वाधान में मासिक सामुहिक सामायिक में श्रीमती विनिताजी सुराणा द्वारा विषय डीकोडिंग द माइंड पर सुन्दर विवेचन किया गया,जिसमे चेतन मन,अवचेतन मन, आगम के आधार पर इन्द्रियों के विषय,मन,चेतन,बुद्धि के कार्यों ,स्मृति,विचारों व अनुभूति पर प्रेक्टिकल तरीके से अभ्यास कराया | कार्यक्रम का संचालन युवक परिषद् तमिलनाडु के कार्य प्रमुख अभयजी सुराणा ने करते हुए युवक परिषद् की गतिविधियों व आगामी कर्मग्रंथ,प्रतिक्रमण आदि परीक्षाओं की जानकारी देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया |
कार्यक्रम में उपरोक्त स्वाध्यायीगण के संग अनोपचन्दजी बागमार, संदीपजी ओस्तवाल, श्रीपालजी सुराणा, महावीरचन्दजी छाजेड़, महावीरजी कर्णावट, ज्ञानचन्दजी बागमार, विनोदजी जैन,मनीषजी जैन, गणपतराजजी बाफना, पदमचन्दजी सेठिया, किशोरजी बाफना सहित अनेक श्रावक- श्राविकाओं- युवकों की सामायिक में उपस्थिति प्रमोदजन्य रही |
सुबह 8.30 से 10.30 तक बालक-बालिकाओं का संस्कारीय नैतिक शिविर विंग्स टू फ्लाई श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के संचालन में आयोजित हुआ, जिसमे बालक-बालिकाओं ने अभिव्यक्ति रुप में सुन्दर प्रस्तुति दी |
स्वाध्याय भवन, 24/25- बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट, साहूकारपेट,चेन्नई,तमिलनाडु