अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में असाधारण साध्वी प्रमुखा कनकप्रभाजी के 50 वें मनोनयन वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में तेरापंथ महिला मंडल, चेन्नई द्वारा चैतन्य रश्मि पुस्तक पर आधारित प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में श्रीमती राजश्री डागा ने अनोखे अंदाज से अलग-अलग राउन्ड में प्रतियोगियों को प्रश्न पूछ कर सुंदर संचालन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती कमला गेलड़ा, द्वितीय स्थान श्रीमती रिंकू चौरडिया एवं तृतीय स्थान श्रीमती सुभद्रा लुणावत ने प्राप्त किया।
सभी प्रतियोगियों एवं कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती राजश्री डागा का सम्मान महिला मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीमान विजयराजजी कटारिया रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन रीमा सिंघवी ने और धन्यवाद ज्ञापन उषा धोका ने दिया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई