आज चेन्नई में डुरियन स्पेस गैलरी के शोरूम के भव्य शुभारम्भ पर पूज्य गुरुवर संत श्री बालाजी सेवाधाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य श्री बजरंग दास जी महाराज एवं श्री शंकरजी, धरम जी कुलरिया मुम्बई, बुलाकिजी बीकानेर, किशोरजी जेठारामजी नारायणजी श्यामजी खिंवजी कैलाशजी बेंगलोर, अनिलजी मोटियार, भुरारामजी मांडण कलकत्ता, के सानिध्य में एवं श्री साँगाराम जी जाँगिड़ पूर्व IPS अधिकारी, किशनजी, हनुमानजी, पुनमजी, रामूजी, रामेश्वरजी, सत्यनारायण जी, हरिरामजी, भागीरथ जी, सुरेशजी, नरसीजी, अर्जुनजी, देवारामजी, सांगारामजी, सुरेन्द्र जी, धीरजजी, भँवरजी भोमराज जी, मांगीलाल जी, हिमताराम जी, रूपाराम जी जागिड बबलुजी अग्रवाल इत्यादि की उपस्तिथि में स्वागत करता अशोकजी सुथार एवं सुनीलजी बोथरा के डुरियन स्पेस गैलरी का भव्य सुभारम्भ सम्पन्न हुआ।
ROOPARAM JANGID
Good job