चेन्नई महानगर के जैन मंदिरों में पर्युषण महापर्व के अवसर पर कल्पसूत्र व महावीर जन्मवांचन शनिवार को मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न जैन मंदिरों से श्रद्धालुओं ने महावीर स्वामी के पालनाजी अपने घर पर ले गए और विशिष्ट सजा के साथ भक्तों के दर्शन एवं पालना झुलाने के लिए रखा।
पालना झूलाते हुए श्रद्धालु भक्ति भाव में डुबकी लगाते नजर आए। पालनाजी के साथ त्रिशला महारानी के 14 स्वप्नों को भी अपने घर में सजाया। पालनाजी सजाने के लिए लोगों का उत्साह देखने लायक था। देर रात तक पालनाजी झूलाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहर के विभिन्न जैन युवा मंडलों ने व्यवस्था में सहयोग दिया।
किलपॉक श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के पालनाजी किलपाॅक स्थित तंबूस्वामी रोड में जीवीबाई मेघराज साकरिया के गृहांगन में झूला झूलाते श्रद्धालु।
मन्नड़ी स्थित श्री सुमतिनाथ जैन मंदिर के पालनाजी का लाभ किलपॉक स्थित मंगलम मित्रा अपार्टमेंट में सुंदेशा मेहता परिवार ने लिया।