चेन्नई तेरापंथ समाज के समर्पित सुश्रावक हैं *अणुव्रत सेवी* *श्री सम्पतराज चोरडिया*। पूज्यप्रवर के चेन्नई चातुर्मास हेतु आपने तन मन धन एवं समर्पित भाव से सहयोग प्रदान किया।
*श्री सम्पतराज चोरडिया* ने स्वागत समिति सदस्य के रूप में व्यवस्था समिति को अनुमोदनीय सेवाएं प्रदान की और अपने मार्गदर्शन से समिति को लाभान्वित किया।
ऐसे संघ समर्पित कार्यकर्ता *श्री सम्पतराज चोरडिया* के उज्ज्वल एवं मंगलमय भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं।
संघ सेवा में आप सदा तन मन से तैयार रहें ।
*गुरुदेव* का आशीर्वाद आप पर बना रहे ।
मंगल कामना शुभ कामना