आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री ज्ञानेन्द कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह साहूकारपेट सभा भवन में रखा गया। संघरक्षीका – कमला दुगड, अध्यक्ष- शान्ति दुधोडिया, मंत्री- गुणवंती खाटेड, उपाध्यक्ष प्रथम- पुष्पा हिरण, उपाध्यक्ष दित्तीय- अलका खटेड,सहमंत्री प्रथम – कंचन भण्डारी सहमंत्री दित्तीय- रिमा सिंघवी,कोषाध्यक्ष – हेमलता नाहर,प्रचार-प्रसार मंत्री प्रथम संगीता आच्छा, प्रचार-प्रसार मंत्री दित्तीय लता पारख,कन्या मंडल प्रभारी अनीता चोपड़ा, कन्या मंडल सह प्रभारी सुभद्रा लुणावत, परामर्शक सुमन बरमेचा, परामर्शक दित्तीय सुरज मुथा, परामर्शक तृतीय माला कात्रेला राष्ट्रीय कार्यकारिणी ऊषा जी बोहरा ने शपथ ग्रहण की प्रक्रिया निभाते हुए अभातेममं की और से बधाइयाँ सम्प्रेषीत की।
निवर्तमान अध्यक्ष- कमला जी गेलडा से दो साल तक मिले सहयोग के लिए सम्पूर्ण टीम को धन्यवाद दिया और नव गठित टीम को शुभकामनाएँ सम्प्रेषीत की। अध्यक्ष शान्ति दुधोडिया ने कहा ये मेरा सौभाग्य था 2018 पुज्य प्रवर के चातुर्मास में मंत्री पद पर सेवा देने का सुअवसर मिला वो जिवन पर्यन्त नहीं भुल सकती।
मेरी कोशिश रहेगी नये दायित्व को पुर्ण जागरूकता के साथ निर्वहन करने की ये तभी सम्भव होगा जब सम्पूर्ण टीम एकजुट होकर कार्य करेगी। भावी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इस वर्ष गुरूदेव ने ज्ञान चेतना वर्ष घोषित किया है तो ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं ज्यादा रखेंगे।
महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में महाप्रज्ञ साहित्य, स्वरचित गितीकाएं या महाप्रज्ञ के अवदानो पर विशेष कार्यक्रम रहेंगे। स्थानीय स्तर पर जो भी कार्यक्रम होंगे जागरूकता के साथ निर्वहन करेंगे, केन्द्र के निर्देशानुसार जो भी कार्यक्रम होंगे समयानुसार सम्पादीत करेंगे।
*मुनिश्री ज्ञानेन्द कुमार जी ने महती कृपा करके अपने मंगल उद्बोधन में फरमाया काम अच्छा होगा तो नाम अपने आप हो जायेगा,जिन्होंने जिन – जिन पदो पर जिम्मेदारी ली है जागरूकता के साथ काम करे। सेवा के लिए दायित्व लिया है बखूबी निभाए,जिससे संघ की प्रभावना हो,और अपना भी विकास हो।
मुनिश्री जी ने नव गठित टीम के लिए शुभकामनाएं सम्प्रेषीत की टिृपलीकेन में विराजित मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा – 2 के भी नव गठित टीम ने दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया। मुनिश्री रमेश कुमार ने महती कृपा करके अपने मंगल उद्बोधन में फरमाया बहिने सब मिलजुल कर कार्य करें,संगठन में शक्ति होती है और आचार्य महाप्रज्ञ जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में महाप्रज्ञ जी का महत्वपूर्ण अवदान प्रेक्षाध्यान अवश्य सिखे और सिखाने का प्रयास करे।
निवर्तमान टीम ने नव गठित टीम को दायित्व हस्तांतरण करके जिम्मेदारी दी। तेरापंथ सभा के मंत्री प्रविण जी बाबेल ने महिला मंडल की टीम को बधाईयाँ दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन उपाध्यक्ष पुष्पा जी हिरण ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री गुणवंती खाटेड ने दिया।