नुंगमबाकम स्थित पामग्रोह होटल में चेन्नई एवं नजदीकी क्षेत्रों के गेलड़ा परिवार का सामूहिक क्षमापना एवं पारिवारिक मिलन समारोह प्रात: 11 बजे सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाया गया। मंगलाचरण से कार्यक्रम शुरु हुआ। तत्पश्चात परिचय सत्र एवं भक्ति गीतों का संगान हुआ। आगामी कार्यक्रमों पर विचार मंथन हुआ। कार्यक्रमों के आयोजन मे होने वाले अर्थ व्यय हेतु अर्थकोष की कल्पना को मूर्त रूप देते हुए अनेकों महानुभावों ने आर्थिक अनुदान मे पहल की! कार्यक्रम की सफलता मे श्रम नियोजन करने वालों मे भरत गेलड़ा, अशोक गेलड़ा एवं कुणाल गेलड़ा का विशेष योगदान रहा। उन सब के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
समारोह मे करीबन 120 भाई-बहिनों की उपस्थिति रही। अंत मे संभागी सभी भाई-बहिनों का स्वागत अभिवादन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन एवं जैन भोजन के आतिथ्य के साथ कार्यक्रम परिसम्पन्न हुआ। उपरोक्त समाचार विजयकुमार गेलड़ा ने विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।