जैन मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के तत्वावधान में जरूरतमंद परिवारो के लिए चिकित्सा केम्प का आयोजन
श्री जैन मेडिकल रिलीफ सोसायटी द्वारा 24 दिसंबर रविवार को चंद्रप्रभु जैन कॉलोनी, पोन्नियम्मन मेडु, माधवरम में एक “निःशुल्क चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया गया।
जिसमें कुल 75 लोग निःशुल्क मधुमेह, बीपी जांच, महिला स्वास्थ्य संबंधित जांच व परामर्श, नेत्र, दंत चिकित्सा से लाभान्वित हुए। उनमें से 10 लोगों को मोतियाबिंद सर्जरी की सलाह दी गई, 50 लोगों को मुफ्त चश्मे, ट्राई साइकिल, वाकर भी वितरित किए गए।
केम्प संयोजक गौतमचंद कांकरिया ने सभी डॉक्टरों, देवराज मानिकचंद मैटरनिटी हॉस्पिटल, भगवान महावीर आई हॉस्पिटल, रत्नाबाई जैन डिस्पेंसरी टीम के स्टाफ सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।
एसजेएमआरएस इकाइयों के पदाधिकारियों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
शिविर को सफल बनाने में पवन पोकरना, महेंद्र कुंकुलोल, पन्नालाल सा सिंघवी, ज्ञानचंद कोठारी, अजय दुगर, गौतमचंद नाहर, कमल खाबिया, तमिलमणि, दिलीप नाहर, सज्जनराज पारेख आदि ने सेवाएं प्रदान की।