चेन्नई. आचार्यवृंद वर्धमानसागर और विमलसागर के सान्निध्य में चार बैरागी बालक दीक्षा ग्रहण करेंगे। आचार्य इन बैरागियों की दीक्षा के मुहूर्त की घोषणा एसपीआर सिटी में 12 जुलाई को करेंगे। श्री वेपेरी जैन संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि ये चारों बैरागी मुमुक्ष भाविक बागरेचा (16), मुमुक्ष वर्धमान (16), मुमुक्ष प्रतीक बागरेचा (15) और मुमुक्ष रायण बागरेचा (10) मूलत: बाड़मेर जिले के सिवाना के निवासी हैं और चारों रिश्ते में भाई हैं।
इनके परिजन कर्नाटक में चलकेरे और कोप्पल में रह रहे हैं। चारों ही बैरागी पिछले डेढ़ साल से आचार्य विमलसागरसूरी और गणिवर्य पद्मविमलसागर के सान्निध्य में विद्याध्ययन के साथ ही साध्वाचार का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
12 जुलाई को सुबह अयनावरम स्थित द मद्रास पिंजरापोल से इन बैरागियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके बाद जैनाचार्य दीक्षा के मुहूर्त की घोषणा करेंगे। दीक्षा महोत्सव चातुर्मास के बाद चेन्नई में ही होगा।
गणि पद्मविमलसागर ने बताया कि चेन्नई में जैन दीक्षा का यह सबसे बड़ा महोत्सव होगा। इससे पूर्व कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में इन मुमुक्षुओं के वर्षीदान की 51 शोभायात्राएं इनके रिश्तेदारों द्वारा निकाली जाएगी। 11 जुलाई को मेहंदी रस्म और सामूहिक गीत संगीत का कार्यक्रम होगा।