चेन्नई. गोपालपुरम स्थित भगवान महावीर वाटिका में विराजित कपिल मुनि चातुर्मास संपन्न कर रविवार सवेरे 8.30 बजे प्रथम विहार करेंगे। संघ मंत्री राजकुमार कोठारी ने बताया कि मुनि महावीर वाटिका में 8 बजे से नवकार महामंत्र और भक्तामर स्तोत्र जप अनुष्ठान के बाद विशाल जनमेदनी के साथ विहार यात्रा शुरू करेंगे।
मुनि का प्रथम विहार भव्य अहिंसा जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए रायपेट्टा स्थित मदनलाल तालेड़ा के निवास स्थान तालेड़ा हाउस पहुंचेंगे जहां उनके सानिध्य में धर्म सभा होगी। मुनि के यहां प्रवास के बाद महानगर के विविध क्षेत्रों में विचरण के दौरान धर्म प्रभावना के अनेक कार्यक्रम होंगे।