चेन्नई : यहाँ विरुगमबाक्कम स्थित एमएपी भवन में क्रांतिकारी संत श्री कपिल मुनि जी म.सा. इस वर्ष का धर्म प्रभावना युक्त यशस्वी यादगार और उपलब्धिपूर्ण चातुर्मास संपन्न करके प्रथम मंगल विहार बुधवार को सवेरे 8.00 बजे करेंगे ।
संघ मंत्री महावीरचंद पगारिया ने बताया कि बुधवार को एमएपी भवन में 8 बजे से नवकार महामंत्र और भक्तामर स्तोत्र जप अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा । उसके बाद कपिल मुनि जी म.सा. विशाल जनमेदनी के साथ चातुर्मास समाप्ति के बाद प्रथम मंगल विहार यात्रा शुरू करेंगे ।
मुनि श्री का प्रथम विहार भव्य अहिंसा जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए जयकारों के साथ प्रथम क्रॉस स्कूल स्ट्रीट स्थित मीठालाल आदित्यकरण पगारिया के निवास स्थान पर पहुंचेंगे ।
जहाँ मुनि श्री के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन किया जायेगा । मुनि श्री के यहाँ प्रवास के बाद चेन्नई महानगर के विविध क्षेत्रों में विचरण के दौरान धर्म प्रभावना के अनेक कार्यक्रम संपन्न होंगे ।