श्री सुमतिवल्लभ नाॅर्थटाउन श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, बिन्नी के तत्वावधान एवं मुनि तीर्थ तिलकविजय आदि 4 ठाणा व साध्वी जिनेश्वराश्री आदि 2 ठाणा के सान्निध्य में रविवार को हुए पुरस्कार वितरण समारोह में चातुर्मास के दौरान धर्माराधना में जुड़ने वाले 104 बच्चों को पुरस्कार बांटे गए।
बच्चों द्वारा चातुर्मास में विभिन्न धर्माराधनाएं सामायिक, प्रतिक्रमण, पौषध, गुरु वंदन, बियासना आदि तप और सूत्र कंठस्थ करने के लिए पाॅइंट दिए गए जिसके आधार पर बच्चों को मनपसंद पुरस्कार पाने के लिए 90 उपयोगी व घरेलू वस्तुओं की आनंदघन प्रदर्शनी लगाई गई जिससे बच्चे अपनी मन पसंद की वस्तएं चुन सके। समारोह में पांच बच्चों को फैन्सी साइकिलों का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर मुनि ने कहा बच्चों को धार्मिक व व्यावहारिक शिक्षा देना बहुत जरूरी है जिससे उनमें सुसंस्कार पैदा हो सके और उनका भविष्य संवर सके। देव, गुरु व धर्म के प्रति लगाव होने से उनके प्रति श्रद्धा भाव पैदा होंगे।
बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा बच्चों ने चातुर्मास के दरम्यान धर्माराधना में उत्साह व उमंग से बढ चढ कर हिस्सा लिया। उन्होंने माता पिता को प्रेरणा देने के लिए अनुमोदना की।
संघ के अध्यक्ष मांगीलाल श्रीश्रीमाल, उपाध्यक्ष मोहनलाल जैन, कोषाध्यक्ष जितेंद्र जैन, ललितकुमार जैन दांतराई, सुरेशकुमार जैन वराडा ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।