आध्यात्म जगत के महासूर्य आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्य मुनिश्री मोहजीत कुमारजी ठाणा 3 के सान्निध्य में ऐतिहासिक सफलतम चातुर्मास की परिसम्पन्नता पर दो दिवसीय मंगलभावना समारोह मनाया गया। जेटीइन प्रभारी निलेश सालेचा ने बताया कि श्रावक समाज बालोतरा ने सर्वप्रथम गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कि आपने कृपा कर बालोतरा में मुनिश्री मोहजीतकुमारजी ठाणा 3 का चातुर्मास प्रदान कराया।
इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि पूज्य प्रवर के निर्देशानुसार चातुर्मास पूर्ण किया। यहाँ के भाई बहनों में बहुत उत्साह व भक्ति , समर्पण, सरलता , देखने को मिली यहाँ लोगो मे ज्ञान के प्रति जागरूकता व तत्व ज्ञान में बहुत रुचि है। मैंने बालोतरा के श्रावक समाज ज्ञान, दर्शन और तप देखा है मन प्रसन्नता के साथ प्रफुलित हुआ यह आध्यात्मिक धरती है।
मुनिश्री भव्यकुमार जी ने कहा हमने गुरुदृष्टि के अनुसार 4 माह के चातुर्मास में आपको आध्यात्मिक ज्ञान दर्शन की प्रेरणा प्रदान करने का प्रयास किया ।यहाँ के भाई बहनों में संघ व संघपति के प्रति अटूट श्रद्धा भक्ति देखने को मिली। मुनिश्री जयेश कुमारजी ने कहा कि लोगो मे धर्म के प्रति अच्छी जागरूकता रहे व अपनी जीवनशैली को आत्मशुद्धि, निर्मल व अच्छा बनाने में तत्पर रहे। तीनों संतों ने घर घर जाकर ज्ञान दर्शन तप की खूब प्रेरणा दी व परिश्रम से सभी की सार सम्भाल करते रहे व देव गुरु धर्म के प्रति हमेशा हम जुड़े रहे ऐसी प्रेरणा प्रदान की! सभी भाई बहनों ने पूज्य गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर मुनिश्री जी के प्रति अपने अपने भावों से शुभकामनाएं व भावी आध्यात्मिक मंगलकामना की। ।
पूरे श्रावक समाज ने कहा आपकी आगामी इंगित यात्रा मंगलमय हो, आप लोगो को प्रेरणा देकर अपना व जन जन का कल्याण हो ऐसी भावना हम करते है। ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलालजी डागा, सभा अध्यक्ष धनराज जी ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष देवीलाल ओस्तवाल, महिलामण्डल अध्यक्षा निर्मला देवी संकलेचाा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा, ज्ञानशाला संयोजक राजेश जी बाफना, अभातेयुप सदस्य मनोज ओस्तवाल तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल, कन्या मंडल संयोजिका साक्षी वैद, किशोर मंडल उप संयोजक पीयूष बालड़, तेयुप सहमंत्री प्रकाश रांका, निवर्तमान तेयुप मंत्री नवीन सालेचा, विशाल पटवारी, संपत जी नाहटा, बेला नाहटा, रुचिका नाहटा, देवीबाई छाजेड़, पुखराज जी बाफनाा, प्रकाशजी श्रीश्रीमाल, संजय सालेचा, अयोध्या देवी ओस्तवाल, कमला देवी ओस्तवाल, हितेंद्र जी छाजेड़, राणमल बालड़, छवि वैद, मोक्ष बालड़, सोहनजी भवाणी, मीठालाल चोपड़ा और चंचल देवी चोपड़ा ने अपने अपने विचार रखे। महिलामण्डल द्वारा सामूहिक गीत के द्वारा मंगलकामना की।
कार्यक्रम का सफल संचालन सभा मंत्री महेंद्र जी वैद ने किया।