दुर्ग / साध्वी अमित ज्योति जी एवं साध्वी अनंत ज्योति म.सा ने आज जय आनंद मधुकर रतन भवन दुर्ग में होली चातुर्मास के अवसर पर भक्तांबर की गाथाओं का अनुष्ठान कराया जो शांति, शारीरिक पीड़ा, घुटने का दर्द, बीपी, शुगर जैसे असाध्य रोगों के को दूर करने हीलिंग थेरेपी से उपचार कराया। भक्तांबर स्त्रोत के अलग-अलग श्लोक का लाइव बंद लयबद्ध तरीके से उसके दोनों का गुणों का अनुवाद करते हुए सरल भाषा में धर्म सभा में इसकी व्याख्या की और कौन से श्लोक से किस बीमारी पर उपचार हेतु यह कार्य करता है। इसका क्रमबद्ध तरीके से सारगर्भित उच्चारण किया इस आयोजन में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र में एवं महिला वर्ग लाल रंग की साड़ी में विशेष रूप से बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
आचार्य भगवंत गुरु हस्तीमल जी महाराज के शिष्य संत श्री शीतल राज जी साध्वी अमित प्रभा जी एवं अनंत प्रभाजी के सानिध्य में होली चातुर्मास का अद्भुत नजारा कल देखने को मिलेगा। जय आनंद मधुकर भवन के सभागृह में साधु एवं साध्वी श्री के प्रेरक और ज्ञानवर्धक प्रवचन आयोजित रहेंगे। 8 मार्च बुधवार को होली त्यौहार के परिपेक्ष में सामूहिक सामायिक साधना का आयोजन किया गया है जिसमें सभी को सात सामायिक की धर्म आराधना गुरुदेव भगवंत के सानिध्य में करना है।
जिसकी तैयारी में जैन परिवार गया नगर जुड़ा हुआ है जो इसके आयोजक हैं। सात सामायिक करने वाले श्रावक श्राविकाओ को श्री हुक्मीचंद जी झनकारी बाई राजेश योगेश गिरीश मेहता परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की जाएगी। संत श्री शीतल राज जी महाराज जो सामायिक स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक हैं आप श्री के सानिध्य में लाखों सामायिक की आराधना संपन्न हो चुकी है।
होली चातुर्मास के आयोजन को सफल बनाने हेतु गुरु भक्त परिवार की ओर से एवंता छाजेड़, संदीप बोथरा राजेश कटारिया सुनील बेगानी गोलू लुणावत, धीरज रीड जितेंद्र सांखला अपना सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।
नवीन संचेती
प्रचार प्रसार प्रमुख