विजयनगर स्थानक भवन में विराजित जैन दिवाकरिय साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी म सा की सद्प्रेरणा से विजयनगर संघ द्ववारा आयोजित ज्ञानशाला के 80 बच्चों का रविवार को गुरुदर्शन, संस्कार, ज्ञान-विज्ञान हेतु एक दिवसीय यात्रा का आयोजन ज्ञानशाला के प्रबंध समिति के चेयरमेन कन्हैया लाल सुराणा एवं पाँच सदस्यीय टीम के नेतृत्व में किया गया।
यात्रा का पहला पड़ाव आर.पी.सी.लेआउट में विराजित साध्वीश्री दिव्यदेशना श्रीजी के सानिध्य में ज्ञान चर्चा व कुछ प्रत्याख्यान करवाये। वँहा से चमराजपेट में विराजित साध्वीश्रीजी समिताश्री जी आदि ठाना के सानिध्य में बच्चों को नितप्रतिदिन के पालने योग्य नियम व संस्कारो को कहानियों के माध्यम से समझाते हुए छोटे छोटे प्रत्याख्यान करवाये। उसके पश्चात डबल रोड़ मकाणा गार्डन में मेवाड़ प्रवर्तनी दिवाकरिय श्री चंदनाश्री जी म सा आदि ठाना 6 के सनिध्य में पुनिया श्रावक की सामायिक के विशेष कार्यक्रम में सभी बच्चों ने सामायिक की भेंट देकर कार्यक्रम को शोभायमान बना दिया। वँहा से विल्सन गार्डन स्थानक में विराजित गुरु गणेश दरबार में साध्वीश्री सुशीला कंवर जी म सा आदि ठाना के सानिध्य में बच्चों ने जीवन में जैन संस्कारो की आवश्यकता पर आधारित कई छोटे छोटे नियमों को किस तरह सहजता से पालन किये जायेंं को समझा।
उसके पश्चात शांतिनगर में विराजित साध्वी श्री चेतन्याश्रीजी आदि ठाना ने बहुत ही सुंदर तरीकों से कहानियों व उदाहरणों से नियम प्रत्याख्यान के बारे में समझाया कि प्रत्याख्यान लेने एवं उसके पालन करने से क्या फल की प्राप्ति होती है व प्रत्याखान लेकर तोड़ने से कैसे अशुभ फल मिलते हैं ,के बारे में समझाया। वँहा से गणेशबाग भवन में विराजित श्रमण संघीय साध्वी डॉ सुप्रभाजी म सा के पावन सानिध्य में बच्चों को समझाया गया कि माता पिता के हमारे ऊपर कितने उपकार होते हैं, इसलिए माता पिता के प्रति हमारा कैसा व्यवहार और कर्त्तव्य होना चाहिए इस पर बहुत ही अच्छे तरीके से बच्चों को ज्ञान करवाया।
सभी संघो ने बच्चों का व समिति के सदस्यों का बहुत ही प्रशंसनीय आतिथ्य सत्कार किया तथा सभी संघो द्ववारा बच्चों को प्रोत्साहन हेतु प्रभावनाएँ दी गयी। गुरु दिवाकर केवल दरबार सिटी शाखा एवं विल्सन गार्डन संघ द्ववारा अध्यापिकाओं का सम्मान किया गया।
समिति के चेयरमैन कन्हैया लाल सुराणा ने आज की पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रकोप से भविष्य को बचाने हेतु सभी को जागृत होने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हमारे चतुर्मासों में बाल संस्कार शिविरों पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, जो अभी हमारे लगभग सभी चतुर्मासों मे हमारे साधु साध्वी उस पर ही ज्यादा ध्यानस्त है। जो हमारे धर्मसंघ के लिए खुशी की बात है। बच्चों को ज्ञान के साथ विज्ञान की भी जानकारी हेतु नेहरू प्लेनेटोरियम में सोलार व अंतरिक्ष पर आधारित शो दिखाया गया।
प्रातः 6.30 बजे से शुरू हुई यात्रा की सुखद वापसी व सफलता पर सायं काल प्रतिभाश्री जी म सा ने मंगलपाठ सुनाकर सब बच्चों के प्रति मंगलमय कामनाएं की। समिति के मुख्य प्रबंधक पंकज मेहता ने सभी के सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।