महाराष्ट्र व हरियाणा में खिलेगा कमल, एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी
डोनाल्ड ट्रंप भी नहीं बन सकेंगे दोबारा राष्ट्रपति
बेंगलुरु। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विविध क्षेत्रों में सैकड़ों सटीक भविष्यवाणीयां कर प्रसिद्धि पा चुके एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा के मुताबिक महाराष्ट्र में हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर से शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाएगी, यही नहीं पहले से अधिक रिकॉर्ड सीटें सीटों पर ‘कमल’ की विजय भी होगी।
उधर हरियाणा में भी भाजपा की सरकार बनाने की भविष्यवाणी नाहटा कर रहे हैं। ज्योतिष में गोचरिय कुंडलियों के आधार पर अपनी भविष्यवाणी करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट एवं सुविख्यात जैन संतश्री हस्तीमलजी म.सा. के कृपा पात्र नाहटा ने बताया कि नववर्ष में मध्य प्रदेश में वर्तमान सरकार का तख्तापलट हो सकता है।
यहां भी भाजपा अपनी सरकार बना सकती है, वहीं अगले वर्ष राजधानी दिल्ली में वे अभी से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के नाम 3 से 10 सीटों का ही आकलन बता रहे हैं।
उन्होंने राम मंदिर निर्माण के फैसले से संबंधित अपनी भविष्यवाणी में कहा कि शीघ्र ही इस बाबत सुप्रीम कोर्ट फैसला देगा और वर्ष 2024 तक राम मंदिर बन सकता है, यदि दो 2024 तक भी राम मंदिर नहीं बना तो आने वाले 10 वर्षों में भी राम मंदिर नहीं बनेगा।
दिलीप नाहटा ने भारत के चंद्रयान-2 लेंडर का विक्रम से कभी भी संपर्क नहीं होने की बात कही है। नाहटा के मुताबिक यदि यह संपर्क हो भी गया तो लेंडर विक्रम बिल्कुल भी काम नहीं करेगा।
राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर निवासी दिलीप नाहटा ने बताया, वर्ष 2020 से 2023 तक के मध्य में भारत एवं पाकिस्तान के मध्य युद्ध होने के संकेत हैं, यदि युद्ध हुआ तो पीओके को भारत में मोदी सरकार मिला सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2020 में अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के भी योग नहीं है।