Share This Post

Featured News / ज्ञान वाणी

घूमर को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के लिए 17 को नासिक में कार्यक्रम

घूमर को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के लिए 17 को नासिक में कार्यक्रम

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरु

जयपुर। घूमर को अंतराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने व विश्व रिकॉर्ड के लिए 17 नवम्बर को एक भव्य और एतिहासिक आयोजन महाराष्ट्र के नासिक के साधु ग्राम, तपोवन मैदान में होगा। कार्यक्रम में हजारों महिलाओं द्वारा एक साथ नृत्य करके विश्व कीर्तिमान दर्ज करवाया जाएगा।

इस सम्बन्ध में स्वामी नारायण बैंकट हॉल में हेल्प इंडिया संस्थान व आयोजक टीम के मध्य व्यवसायी व विप्र फाउण्डेशन नासिक के अध्यक्ष दिनेश गिल ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरुवात की।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एवम संगठनों की भूमिका से भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सरंक्षण मिला है, सामाजिक एकता और एक दूसरे के नजदीकी बढ़ी है। हजारों महिलाओं का एक साथ घूमर नृत्य कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुवे कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ईश्वर निकम ने बताया कि घूमर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महामन्त्री एमएफए पवनकुमार पारीक ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुवे, हमारी सांस्कृतिक और परम्परा को सजीव रखने में इस घूमर कार्यक्रम को सार्थक कदम बताया।

हेल्प इंडिया के डॉ जगदीश पारीक, फिल्म अभिनेता व मुख्य आयोजक आर्यन माहेश्वरी, दिग्गविजय पारीक व केतन माहेश्वरी ने भी विचार रखे। माहेश्वरी ने आयोजन की रूपरेखा विस्तार से बताई व इस आयोजन को 10 हजार महिला प्रतिभागियों के शामिल होने का लक्ष्य बताया।

कार्यक्रम को नरहरि उगन मुगले, राजेन्द्र मिस्त्री, शर्मिला करडकर को रजिस्ट्रेशन, संदीप दीक्षित को स्पांसर, ईश्वर निकम को अतिथि, प्रियंका गायकार को मुख्य कार्डियोग्राफी संयोजक, नरहरि उगल मुगले व सोपान भांगरे को मुख्य स्टेज व्यवस्था के दायित्व सौंपे गये साथ ही विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar