19 नवंबर को नासिक में होगा घूमर कार्यक्रम, पुस्तक व पोस्टर का विमोचन
जयपुर। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महमन्त्री डॉ पवनकुमार पारीक ने कहा कि घूमर कार्यक्रम उत्कृष्ट शारीरिक व्यायाम के साथ राजस्थान की कला और ऐतिहासिक इतिहास को समेटे हुए संस्कृति है। इस नृत्य में वीरता की गाथा है और एक अनुपम कला का परिचय है। घूमर जैसे कार्यक्रमों को करने का उद्देश्य इसे अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाना है।
डॉ पारीक ने बताया कि आगामी 17 नवम्बर को नासिक में घूमर का विशाल कार्यक्रम होगा जिसमें नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा। इस अवसर पर रिटजी की चैनल हेड श्रीमती लक्ष्मी शेखरन ने अब तक हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
डॉ जगदीश पारीक ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 10 हज़ार लोग हिस्सा लेंगे और हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान व रॉयल डेस्टिनेशन डेकोरेशन एंड इवेंट के द्वारा यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न होगा। डॉ पारीक के मुताबिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा होंगे, जबकि अध्यक्षता नासिक पुलिस कमिश्नर विश्वास नगांरे पाटिल करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अभिनेता आर्यन माहेश्वरी ने बताया कि पश्चिमी संस्कृति के बढते बोल बाले की वज़ह से भारतीय व पारम्परिक नृत्यों का मान कम हो रहा है। नई पीढ़ी को यह सब मन भावक बनाने ओर सभ्यता से जोड़ने के लिए यह एक अनूठा प्रयास होगा।
इस दौरान घूमर पुस्तक व पोस्टर का विमोचन किया गया। केतन माहेश्वरी, हेल्प इंडिया से बलवीर शर्मा, शिमला, जेपी भोजक (दिल्ली), हेल्प इंडिया महाराष्ट्र टीम के ईश्वर निगम, नरहरि उगन मुगले, अन्ना साहिब भीमराव देशमुख व सोपान शिवराम आदि मौजूद रहे।