श्री जैन स्वेतांबर तेरापंथ ट्रस्ट, माधवराम के तत्वावधान में शनिवार दिनांक 5 मार्च का सायंकालीन कार्यक्रम आचार्य महाश्रमण विद्यालय प्रांगण में मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा ३ के मंगल सानिध्य में आयोजित हुआ । शनिवार की सामूहिक सामायिक से शुरू इस कार्यक्रम में मुनि श्री का प्रेरणादाई रोचक उद्बोधन आओ घर को स्वर्ग बनाए’ विषय पर रहा ।
ट्रस्ट बोर्ड द्वारा स्वागत स्वर के पश्चात मुनि श्री ने फरमाया – हर व्यक्ति अपने घर को स्वर्ग बनाना चाहता है । कोई भी अपने परिवार को, अपने घर को नरक का रूप नहीं देना चाहता – पर वह यह नहीं जानता है कि कौन सा व्यवहार घर को स्वर्ग बनाएगा और कौन सा व्यवहार घर को नरक । घर तो पवित्रता का पावन धाम है । घर तो वह मंदिर है जहां लक्ष्मी, दुर्गा से लेकर विष्णु, महेश का दर्शन एक साथ किया जा सकता है । आज भारत में महाभारत हो रहा है । घर को स्वर्ग बनाने का सबसे पहला मंत्र है – सकारात्मक चिंतन । जहां सकारात्मकता होती है वहां प्रेम के साम्राज्य का विस्तार होता है । सकारात्मकता में घर को स्वर्ग बनाने का बुनियाद स्थित है ।
घर को स्वर्ग बनाने का दूसरा मंत्र है – वाणी में मिठास । कहा है – वाणी मैं हो मिठास, तो जग आएगा तेरे पास । वाणी में वह जादू है जो दूसरों के दिल मैं अपना स्थान बना लेती है । तीसरा टॉनिक है – अनाग्रहवृत्ति। जहां आग्रह है वहां टूटन है और जहां अनाग्रहवृत्ति है वहा है प्रेम, अपनत्व का वास । बहिने अगर जिद छोड़ दे और भाई गुस्सा छोड़ दे – तो घर को स्वर्ग बनाने से कोई नहीं रोक सकता । हर व्यक्ति को अपने जीवन में तीन फैक्ट्रियां खोलनी चाहिए । दिमाग में आइस फैक्ट्री खोलें जिससे परिवार में शांति का साम्राज्य बना रहे।
जबान में शुगर फैक्ट्री खोलें और दिल में लव फैक्ट्री खोलें, जिससे घर को स्वर्ग बनाने का यह सपना पूर्ण रूप से साकार होगा । घर में सदा बड़े बुजुर्गों का सम्मान हो । जिस घर में बड़े बुजुर्ग है सायं की तरह, छत की तरह होते हैं, वहां कभी भी तनाव या अशांति का माहौल नहीं बनता, वरन प्रसन्नता एवऺ आनन्द की खुशबू से महक उठता है । हमेशा गुणगान करें और अपने गुणों का ग्राफ हमेशा ऊंचाई की ओर अग्रसर करते रहे ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मुनि श्री भरत कुमार जी ने किया । मुनि श्री जयदीप कुमार जी ने गीतिका की प्रस्तुति दी । कन्या मंडल व महिला मंडल ने रोचक लघु नाटिका द्वारा सबका मन मोह लिया । मूलकडै छल्लानी परिवार की महिलाओं ने सुमधुर गीतिका का संगान किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री गौतम समदडिया ने दिया ।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई