चेन्नई. महासती सिद्धी सूधा जी आदी ठाणा की प्रेरणा से श्री एस एस. जैन संघ साहुकारपेट के तत्वावधान मे रविवार से घर नवकार महामन्त्र जाप की शुरुआत हुई।
इस धार्मिक समारोह का श्रीगणेश श्री सूरेशचंद जी महेशचंद जी सुरेन्द्र कूमार जी प्रदीपकुमार जी कोठारी साहुकार पैठ ( खजवाणा ) के यहाँ हूआ। इस दौरान महासती सिद्धि सुधा जी स्वयं कोठरी निवास पधारीं तथा कलश, फोटो आदि को विधिवत स्थापित कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं महिला मंडल के अलावा परिजनों एवं स्नेहीजनों ने भी नवकार महामंत्र जाप का भरपूर लाभ प्राप्त किया।
नवकार महामन्त्र के अंतर्गत श्रीमती किरणदेवी सूरेशचंदजी कोठारी के सातवें मासखमण की आराधना सुखसाता पूर्वक गतिमान है।