16 अक्टूबर खवासपुरा इंसान का घमंड और अहंकार ही उसका का पतन करता है! रविवार को मरूधर केसरी रूप सुकन दरबार मे प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने श्रध्दालूओ को धर्मसंदेश प्रदान करतें हुयें कहा कि तीन खंड के अधिपति रावण ने अपने अधिकार और वैभव के घमंड मे अपना ही विनाश कर लिया !
अपने घमंड और अहंकार का परित्याग करोगे तभी जग मे महान बन पाओगे ! व्यक्ति की पहचान गुणो और संस्कोरो से बनती है ! ना कि उसके वैभव से,इंसान का जीवन जितना सरल और स्वच्छ रहेगा तभी वह अपनी आत्मा का उध्दार कर पायेंगा !
सचिन मुनि ने कहा कि धर्म की धारा को जीवन मे उतार लोगे तो जीवन कभी दुख आयेगा ! श्री संघ के मंत्री एम अशोक कोठारी ने बताया कि धर्म सभा मे पायल, दिव्या, मनीषा, प्रियंका दिव्याा, हिमांशीी ,रेश्मा, सलोनी आदि बालिकाओं ने भजन के माध्यम से अपने भाव प्रकट किये!
इस दौरान जौधपुर, पाली, मेड़ता, बिलाड़ा, जैतारण, गोटन आदि क्षैत्रो से गुरूदर्शनार्थ आये अतिर्थीयो का श्रावक संघ के अध्यक्ष प्रसन्न चन्द कोठारी, अमर चन्द सुराणा, बी महावीर कोठारी, जी अशोक कोठारी, नथमल कोठारी आदि पदाधिकारीयो ने सभी अतिर्थीयो को शोलमाला पहनाकर स्वागत किया गया !
मीडिया प्रभारी सुनिल चपलोत
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ खवासपुरा