‘नो हेलमेट- नो राइड’ कार्यक्रम स्पैंसर सिग्नल माउंट रोड पर आयोजित
250 बाईक चालकों को फ्री हेलमेट वितरित
Sagevaani.com @चेन्नई; ग्रेटर चेन्नई ट्रैफिक पुलिस और लाडनूं नागरिक परिषद् के सयुक्त तत्वावधान में ‘नो हेलमेट- नो राइड’ कार्यक्रम स्पैंसर सिग्नल माउंट रोड पर आयोजित किया गया।
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर श्री संदीप राय राठौड़ आईपीएस, एडिशनल कमिश्नर श्री आर सुधाकर आईपीएस, ज्वाइंट कमिश्नर एन एम मइलवाहनन आईपीएस, उप कमिश्नर श्री समय सिंह मीणा आईपीएस उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों का लाडनूं नागरिक परिषद के छत्रसिंह पगारिया, उम्मेदसिंह, बसन्त नाहटा, राकेश खटेड़, रणजीतसिंह, विजय बेद, राकेश बैद ने स्वागत किया।
लाडनूं नागरिक परिषद ने समाज सेवा और जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हेलमेट नहीं पहनने वाले बाईक चालकों को फ्री 250 हेलमेट वितरित किए। वाहन चालकों को भविष्य में ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में लाडनूं नागरिक परिषद् के अध्यक्ष दिनेश बाफना, मंत्री वनिता पगारिया, कोषाध्यक्ष अंकुर खटेड़, प्रोग्राम चेयरमैन अरिहंत चोरड़िया उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता में पूरे लाडनूं नागरिक परिषद् के सदस्य परिजनों का सहयोग रहा।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती