राजस्थान पत्रिका और एक्सनोरा अहिंसा इंडिया बैनर के तत्वाधान मै माट्टू पोंगल कुनूर हाई रोड स्तिथ पिंजरापोल गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना कर मनाया गया। इस मौके पर गाय एवं बछड़ों का पांच वस्त्रों से शंगार कर उनकी पूजा एवं आरती की गई। हरा गास केले लड्डू खिलाए गए।
इस मौके पर एक्ष्नोरा अहिंसा इंडिया के सचिव फतेहराज जैन ने कहा की गो माता हमे दूध, दही, गोबर, गोमूत्र, आदि देती है। उससे कई प्रकार की औषधिया बनती है, जिससे शरीर कई रोगो से बचता है।
गो माता की पूजा हरेक परिवार को करनी चाहिए जिससे हमारे शरीर को शुद्ध ऊर्जा की प्राप्ति होती है। चारो और वातावरण शुद्ध रहता है। इस मौके पर मंजुला जैन, वसुंधरा, गोविंदराज, विनोद, दीपक, तमिलमनी, लोकाबी रामन, श्रीधर, शासीकुमार, महेन्द्र जैन एवं कई अहिंसा प्रेमियों ने भाग लिया। पूरे गौशाला मैं गौ माता को लड्डू और गास खिलाए गए।