बेंगलूरू। शहर में पॉन ब्रोकर्स ज्वैलर्स एसोसिएशन-टुमकुर के मुख्य संयोजन में गौभक्त मंडल बेंगलुरु, श्री माजीसा भक्त मण्डल व श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स बेंगलुरु कर्नाटक की ओर से यहां गायत्री विहार में एक शाम गौमाता के नाम भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर के गोभक्त समाजसेवी बाबूसिंह नोरवा सहित अनेक उदारमना व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया।
जोत रोशन के साथ कार्यक्रम में वृंदावन से आए महामंडलेश्वर ब्रह्मगिरीजी ने गौरक्षा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। गौसेवक आईमाता भक्त पुखराज महाराज, खेतलाजी भक्त दिलीप सोनी, कपूरचंद ने पूजा-अर्चना की।
बतौर मुख्यातिथि के रुप में सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुंडुराव, राजस्थान में पाली के सांसद पी.पी.चौधरी, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, गौसेवी व समाजसेवी बाबूसिंह नोरवा, गौसेवी महेंद्र मुणोत, दत्तात्रेय, माधोसिंह, पारसमल भंडारी, महेंद्र कुमार वैष्णव सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे। एसोसिएशन की ओर से ऋण राहत बिल 2018 में व्यापारियों को सहयोग हेतू पाली सांसद का आभार जताया गया।
गायक लेहरुदास वैष्णव, प्रकाश माली, सोनू सिसोदिया, रमेश माली, हेमंत जोशी ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। संचालन दिलीप सालेचा ने किया। इस मौके दिलीप खण्डेलवाल, प्रतापसिंह चौहान, उत्तमचंद पंवार, महेंद्रसिंह, सुनील पुरोहित, राकेश, पूनाराम, कांतिलाल, पृथ्वीराज राजपुरोहित व रुपेश सोलंकी समेत अनेक मौजूद रहे।