श्रमण संघीय उत्तर भारतीय प्रवर्तक पूज्य गुरूदेव श्री अमरमुनिजी म.सा. के संयम अमृत महोत्सव एवं विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर श्रमण संघीय उपप्रवर्तक प. पू. भोले बाबा श्री पंकजमुनिजी म.सा. एवं दक्षिण सूर्य, अमर शिष्य प. पू. श्री वरूणमुनिजी म.सा. की पावन प्रेरणा से 5 जून 2025, गुरूवार को सम्पूर्ण भारतवर्ष में 7500 वृक्षारोपण का भव्य विराट आयोजन अखिल भारतीय श्रुताचार्य श्री गुरू अमर संयम अमृत वर्ष आयोजन समिति के तत्त्वावधान में किया जा रहा है। इस आयोजन समिति के चेयरमेन श्री महेन्द्रजी जैन – दिल्ली, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनन्दमलजी छल्लाणी-चेन्नई, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामनिवासजी जैन, दिल्ली, राष्ट्रीय महामंत्री श्री बाबू शेठ बोरा – अहमदनगर, वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री लहरसिंहजी सिरोया – राज्यसभा सदस्य – बेंगलूरू, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री रविजी जैन – दिल्ली, मुख्य संयोजिका रूचिरा ताई सुराणा – मुम्बई एवं राष्ट्रीय मार्गदर्शक श्री सुधीरजी जैन – दिल्ली हैं ।
इस आयोजन के तहत 5 जून 2025 को भारतवर्ष के सभी जैन धर्मावलम्बी श्रावक- श्राविकाओं को अपने घर के आँगन में कोई भी पेड़ (फल का, फूल का, औषधि का या वास्तु अनुसार ) लगाते हुए पूरे परिवार के साथ प्रातः 11.31 बजे 12 नवकार महामंत्र स्मरण एवं श्रुताचार्य श्री अमरमुनिजी म.सा. का जयघोष करते हुए पी. पी. टी. बनाकर आयोजन समिति को भेजना है । उत्कृष्ट पी.पी.टी. भेजने वाले परिवार को सम्मानित किया जायेगा । इस योजना का उद्देश्य है- एक पेड़ मानवता के लिए, एक पेड़ जिनशासन के लिए, एक पेड़ श्री अमर गुरूदेव के लिए, ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुनहरा बना सकें । प्रकृति माँ के प्रति अपना कुछ अंश में कर्जा चुका सके । जब हमने अपने जीवन में कभी फल, कभी मेवे, कभी हरी या सूखी सब्जियाँ तो कभी वृक्षों से निर्मित औषधियों का सेवन किया है तो अब वृक्षारोपण कर हमें प्रकृति को अपना कुछ अवदान लौटाना है और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना है।
युवा रत्न- श्री विपुल जी जैन,राष्ट्रीय युवाध्यक्ष, श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, नई दिल्ली, समाज रत्न-श्री जितेन्द्र जी जैन, प्रांतिय अध्यक्ष श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, नई दिल्ली के द्वारा इस कार्यक्रम का संपूर्ण भारत भर में भव्यातिभव्य आयोजन किया जा रहा है।
ज्ञातव्य रहे कि श्रुताचार्य पूज्य प्रवर्तक श्री अमरमुनिजी म.सा. का संयम अमृत महोत्सव सम्पूर्ण भारतवर्ष में विशाल पैमाने पर विभिन्न आध्यात्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें उपप्रवर्तक श्री पंकजमुनिजी म.सा. एवं दक्षिण सूर्य अमर शिष्य श्री वरूणमुनिजी म.सा. की पावन प्रेरणा से विभिन्न स्तरों पर अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रमों को मूर्तरूप दिया जा रहा है । श्रुताचार्य श्री अमरमुनिजी म.सा. ने अपने जीवनकाल में सम्पूर्ण भारतवर्ष में जिनवाणी की अलख जगाते हुए अनेकानेक धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं की प्रेरणा प्रदान कर स्थापित किया । आपने जैनागमों के सचित्र अंग्रेजी अनुवाद का अनूठा कार्य किया एवं मानव जाति के उत्थान एवं कल्याण के लिए अपने सम्पूर्ण जीवन को समर्पित कर दिया ।
ऐसे श्रुताचार्य श्री अमर गुरूदेव के संयम अमृत महोत्सव पर हम भी एक वृक्ष लगाने का संकल्प कर गुरूदेव के प्रति श्रद्धाभक्ति के साथ पर्यावरण को सुन्दर बनाने में भी अपना यथाशक्ति योगदान करें । कार्यक्रम के PPT इस नंबर मे भेजे 7417000878 तथा औरों को भी प्रेरणा प्रदान करें ।