चेन्नई. साहुकारपेट स्थित श्री श्वेताम्बर तेरापंथ सभा चेन्नई के तत्वावधान व मुनि ज्ञानेन्द्र कुमार एवं मुनि रमेश कुमार के सान्निध्य में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर ज्ञानशाला प्रशिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज्ञानशाला संयोजक सुरेश बोहरा ने स्वागत भाषण दिया।
मुनि ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा शिक्षक के कंधों पर विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण का महत्वपूर्ण दायित्व होता है।
शिक्षक केवल अपने विद्यार्थियों को सिर्फ ज्ञान ही न दें अपितु ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को सुसंस्कार भी दें।
उनको जीवन निर्माण की उपयोगी जानकारी भी देने का प्रयास करते रहना चाहिए।
मुनि रमेश कुमार ने कहा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है। विमल चिप्पड़ भी इस मौके पर उपस्थित थे।