ग्रीटिंगकार्ड प्रतियोगिता का होगा प्रथम बार आयोजन
चेन्नई. गुरु पद्म-अमर कुल भूषण, श्रमण संघीय उप प्रवर्तक पंकज मुनि की पावन निश्रा में एवं श्री एस. एस. जैन संघ साहुकारपेट के तत्वावधान में 21 अगस्त को श्रमण सूर्य मरुधर केसरी प्रवर्तक मिश्रीमल महाराज की पावन जन्म जयंति धूमधाम से मनाई जा रही है। उपरोक्त जानकारी देते हुए रुपेश मुनि ने बताया कि इस अवसर पर ओजस्वी वक्ता युवा मनीषी डॉ. वरुण मुनि की सद्प्रेरणा से धार्मिक ग्रिटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन विशेष रूप से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु-वर्ग- जाति के लोग भाग ले सकते हैं। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों को श्रीसंघ की ओर से सम्मानित किया जाएगा। लोकेश मुनि ने बताया कि 21 अगस्त को सभी भाई-बहनों को 3-3 सामायिक करनी है। इसी के साथ गुरुदेव ने भाई बहनों से एकाशन तप करने का भी आह्वान किया है। गुरुदेव की भावना है- इस दिन पूरे चेन्नई महानगर में 1008 भाई- बहनों, बच्चों व युवाओं द्वारा एकाशन तप की आराधना हो।
उल्लेखनीय है कि मरुधर केसरी मिश्रीमल जी म. अपने युग के श्रमण सूर्य थे। जिनका पावन नाम आज भी दु:ख सागर में डूबे भक्तों को सहारा दे रहा है। उन्होंने जो जीवदया के कार्य किए, वह स्वर्णाक्षरों से इतिहास के पृष्ठों पर अंकित है। वे हमेशा गौ सेवा के लिए सभी को प्रेरणा प्रदान करते थे। श्रध्देय गुरुदेव उप प्रवर्तक पंकज मुनि ने कहा जिन महापुरुषों ने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित कर दिया, उन महान आत्माओं की जन्म जयंति हम सभी को अधिक से अधिक तप-त्याग व सेवा कार्यों के साथ मनानी चाहिए। राष्ट्र सन्त पूज्य दादा गुरुदेव भण्डारी पद्मचन्द्र जी महाराज की मासिक पुण्य स्मृति में 1 घंटे के नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन भी किया गया।