उपाध्याय श्री गुरु पुष्कर मुनीजी के जन्मोत्सव का द्वितीय दिवसीय समारोह जाप आराधना से संप्पन्न! आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण श्री संघ के प्रांगण मे आज “गुरु पुष्कर” जन्मोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम जारी है! आज डॉ. राज श्री जी डॉ. मेघाश्री जी आदि ठाणा चार के निश्रा मे आज नवकार महामंत्र का जाप, गुरु पुष्कर चालीसा, गुरु आरती का आयोजन किया गया था! 48 मिनीट के जाप में अनेक धर्म प्रेमी महानुभाव सम्मिलित हुये! पुना से पुष्कर धाम के विश्वस्त खिमराज जी भंडारी, अशोकजी सालेचा , आशिष जी झगडावत, श्रीमती कुसुमजी झगडावत आदि महानुभाव अपने परिवार सह उपस्थित थे!
उसी प्रकार साधु संतो के विहार की सेवा देनेवाले पुना से रमेशजी बागमार, सपना जी छाजेड, जिया छाजेड आदि ने भी जापमे सहभाग लिया! पुना पुष्कर धाम के मुख्य विश्वस्त अशोकजी सालेचा ने गुरु पुष्कर मुनीजी के जीवनगाथा विस्तार से बतायी! आजकी प्रभावणा झगडावत परिवार उदयपुर/ पुना एवं पुष्कर धाम के विश्वस्तो द्वारा दी गयी!
शारदा जी चोरडीया ने पुष्कर प्रश्न मंच की सराहना कर ज्ञान व्रुध्दी के संकेत दिये! संघाध्यक्ष सुभाषजी ललवाणी एवं विश्वस्त मंडल ने मान्यवरों का स्वागत सन्मान किया! दोपहर के सत्र मे अनाथालय में फल एवं मिठाई बाँटी जायेगी! श्याम को भक्तिसंध्या “ एक शाम गुरु पुष्कर के नाम” का आयोजन श्री संघ द्वारा किया गया है!