गुरु गणेश – मिश्री पावन स्मृति धाम के प्रांगण में विराजमान आगम मर्मज्ञ प. पू. श्री कांति मुनि जी म. सा., श्रमण संघीय उप प्रवर्तक प. पू. श्री पंकज मुनि जी म. सा., मनोहर व्याख्यानी दक्षिण सूर्य डॉ. श्री वरुण मुनि जी म. सा. आदि ठाणा-5 के पावन सान्निध्य में गुरु जयमल- आत्म- शुक्ल- शिव- अमर – महेन्द्र जन्म जयंती समारोह का 1 अक्तूबर, रविवार को भव्य आयोजन किया जा रहा है l
उपरोक्त जानकारी देते हुए मधुर वक्ता श्री रूपेश मुनि जी म. सा. ने फरमाया – प. पू. आचार्य श्री जयमल जी म. सा., आचार्य सम्राट प. पू. श्री आत्मा राम जी म. सा., पंजाब प्रवर्तक प. पू. श्री शुक्ल चन्द्र जी म. सा., वर्तमान आचार्य सम्राट प. पू. श्री शिव मुनि जी म. सा., उत्तर भारतीय प्रवर्तक प. पू. गुरुदेव श्री अमर मुनि जी म. सा. एवं वर्तमान युवाचार्य प. पू. श्री महेंद्र ऋषि जी म. सा. ऐसे 6 महापुरुषों की पावन जन्म जयंती पर गुणगान सभा का आयोजन होने जा रहा है।
मनोहर व्याख्यानी प. पू. डॉ. श्री वरुण मुनि जी म. सा., आगम मर्मज्ञ प. पू. श्री कांति मुनि जी म. सा. आदि संत भगवंतों के द्वारा पूज्य गुरू भगवंतों का मंगलकारी गुणगान किया जायेगा ।
विद्याभिलाषी श्री लोकेश मुनि जी म. ने बताया 1 अक्तूबर प्रात: 8 से 9 बजे तक विश्व शांति हेतु सामूहिक बीज मंत्रों का जाप किया जायेगा । तत्पश्चात् 9 बजे से गुणानुवाद सभा का कार्यक्रम प्रारंभ होगा, इसी के साथ श्रुताचार्य उत्तर भारतीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री अमर मुनि जी म. सा. द्वारा संपादित सचित्र श्री भगवती सूत्र भाग -7 एवं श्रीमद् अंतकृद्दशांग जी सूत्र ( चतुर्थ संस्करण ) का भी लोकार्पण किया जायेगा।
पावन धाम के चेयरमैन समाज रत्न श्रीमान् सा. किशन लाल जी खाबिया ने बताया हमारा ये परम सौभाग्य है कि ऐसे 6 महापुरुषों की पावन जन्म जयंती मनाने का सौभाग्य सायर बाई चंपा लाल खाबिया जैन ट्रस्ट को प्राप्त हुआ है। इस समारोह में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, आन्ध प्रदेश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में गुरू भक्तों के पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
तमिलनाडु जैन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष श्रीमान् सा. गौतम चंद जी कटारिया ने बताया इस समारोह में जैन कॉन्फ्रेंस एवं भारत के अनेकों श्रीसंघों की विशेष गणमान्य हस्तियां शिरकत करेंगी।
श्रमण संघीय उप प्रवर्तक प. पू. श्री पंकज मुनि जी म. सा. ने फरमाया कि यह विश्व शांति जाप विशेष मंगलकारी है, सभी श्रध्दालु भाई- बहनों को अधिक से अधिक इस विश्व शांति जाप में भाग लेना चाहिए एवं महापुरुषों के जीवन चरित्र का भी श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाना चाहिए ।
उल्लेखनीय है कि समारोह का मंच संचालन श्री एस. एस. जैन संघ, माम्बलम् के अध्यक्ष समाज गौरव डॉ. श्री उत्तम चंद जी गोठी द्वारा किया जायेगा।
समारोह की अध्यक्षता दानवीर भामाशाह श्रीमान् सुनील जी खेतपालिया करेंगे।
समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान् सा. दीप चंद जी लुणिया ( पप्पू सा. ) एवं समाजसेवी श्री पदम जी कांकरिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस रहेंगे। सुप्रसिध्द समाजसेवी डॉ. श्री जबर चन्द जी- शीतल कुमार जी खिंवसरा परिवार की ओर से समारोह में पधारे गणमान्य अतिथियों का बहुमान किया जायेगा और गुरू भक्त श्री महावीर चंद जी दीलिप कुमार जी कांकरिया ओटेरी- कोसापेट के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न होगा।
इस अवसर पर तप सूर्या तप सम्राज्ञी सुश्राविका मीरा बाई जी लुणिया ( पुना निवासी ) की 26 वर्षीय इकासन तप एवं 151 दिवसीय आयम्बिल तप की दीर्घ तपाराधना के उपलक्ष्य में उनका विशेष बहुमान किया जायेगा।
विश्व शांति जप महोत्सव में प्रात: ठीक 8 बजे पधारने वाले सभी गुरू भक्तों को लक्की ड्राॅ भी प्रदान किये जायेंगे और लक्की ड्राॅ के लाभार्थी श्रीमान् गौतम चंद सा. कटारिया ( अध्यक्ष जैन कॉन्फ्रेंस तमिलनाडु प्रदेश ) रहेंगे। श्री भगवती सूत्र ( भाग 7 ) का लोकार्पण परम गुरु भक्त श्री पंकज जी – ध्रुव जैन ( दिल्ली निवासी ) एवं श्री अंतकृद्दशांग सूत्र का लोकार्पण श्रीमान् सा. परम गुरु भक्त हुकमराज जी- मनफूल जी मेहता साहुकारपेठ निवासी के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा ।
समारोह पूर्व प्रात: अल्पाहार एवं समारोह पश्चात दोपहर को गौतम प्रसादी का विशेष आयोजन श्रीमान सा. धर्मेश जी लोढा कल्याण मित्र मंडल द्वारा किया जाएगा ।