कोडमबाक्कम वड़पलनी श्री जैन संघ जैन भवन के प्रांगण में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए साध्वी सुधा कंवर की सुशिष्या सुयशाश्री ने कहा आने वाले शुक्रवार को गुरुनी सुधाकंवर म,सा 67जन्म दिवस तप त्याग के रूप मे मनाना है। इसी कड़ी में साध्वी सुयशा ने कहा गुरुभक्ति हो तो अशोक तालेड़ा की तरह जिन्होंने गुरुनी साध्वी सुधा कंवर के जन्म दिवस पर 33उपवास के प्रत्याख्यान वडपलनी जैन भवन के प्रांगण में लेने जा रहे है।
आने वाले रविवार को सह-जोड़ें उवसगहर् स्तोत्र जाप का आयोजन रखा गया है। आज धर्म सभा में अशोक तालेड़ा ने 31 उपवास,आनंद खरीवाल 24उपवास सुशीला बाफना ने 23 उपवास, प्रत्याख्यान किए। इसी के साथ कई धर्म प्रेमी बंधुओं ने विविध तपस्याओं के प्रत्याख्यान ग्रहण किए।