कृष्णगिरी। श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठाधीधिपति, राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी म.सा.की निश्रा में दीपोत्सव पर्व के उपलक्ष में देशभर के विभिन्न शहरों से गुरु भक्तों ने वंदन कर मांगलिक आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसी क्रम में चेन्नई से राष्ट्रीय हिन्दु सेना तमिलनाडु प्रदेश के संयोजक डॉ. केशर सिंह राजपुरोहित गादाणा, राजेश कुमार जैन मणडानी, विराग कुमार जैन मण्डार, हर्षिता जैन, सागरमल जैन, संकेश जैन, समुन्दरसिंह आदि शामिल हुये। उल्लेखनीय है कि चैनई बैंगलोर, हैदराबाद, इन्दौर, मुम्बई व कोयम्बटूर सहित अनेक शहरों के श्रद्धालुओं ने गुरुवंदन किया।
कृष्णगिरी। श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठाधीधिपति, राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी म.सा.की निश्रा में दीपोत्सव पर्व के उपलक्ष में देशभर के विभिन्न शहरों से गुरु भक्तों ने वंदन कर मांगलिक आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसी क्रम में चेन्नई से राष्ट्रीय हिन्दु सेना तमिलनाडु प्रदेश के संयोजक डॉ. केशर सिंह राजपुरोहित गादाणा, राजेश कुमार जैन मणडानी, विराग कुमार जैन मण्डार, हर्षिता जैन, सागरमल जैन, संकेश जैन, समुन्दरसिंह आदि शामिल हुये।
उल्लेखनीय है कि चैनई बैंगलोर, हैदराबाद, इन्दौर, मुम्बई व कोयम्बटूर सहित अनेक शहरों के श्रद्धालुओं ने गुरुवंदन किया।