चेन्नई. साहुकारपेट जैन भवन में विराजित उपप्रवर्तक विनयमुनि और गौतममुनि के सानिध्य में गुरुदेव रूपचंद की श्रद्धांजलि सभा हुई।
इस मौके पर गौतममुनि ने कहा गुरुदेव ने जीवनभर परोपकार के कार्य कि। उनकी प्रेरणा से ही अनेक गौशालाएं, अस्पताल और जीव दया केंद्र स्थापित किए गए।
उन्होंने भगवान महावीर के अहिंसा का संदेश घर घर तक पहुंचाया। लोगों को उनके आदर्शों के अनुसरण का संकल्प लेना चाहिए। सागरमुनि ने भी उनका गुणगान किया।
सभा में संघ के कोषाध्यक्ष गौतमचंद दुगड़ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मंत्री मंगलचंद खारीवाल ने संचालन किया।