आज एम आय जी स्थानक, इन्दौर परिसर में पुज्य गुरणीमैया रमणिक कुंवर जी महाराज साहब (द.मु) एवं साध्वीमंडल के पावन सानिध्य में पुज्यनीय गुरणीमैया का 64वां दीक्षा दिवस मनाया गया और प्रवचन प्रभाविका साध्वी श्री नूतन प्रभाजी म सा, मृदुलजी मसा एवं श्री मंगलप्रभाजी मसा द्वारा गुरुके महत्व को समझाते हुए गुणानुवाद किया गया।
धर्म सभा में सौभाग्य प्रकाश शांति रमणिक धार्मिक एवं आध्यात्मिक ट्रस्ट द्वारा सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ समाज गौरव डाक्टर राजीव चौधरी को “चिकित्सा रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया । ट्रस्ट के श्री नवीनजी चौधरी, श्री सुभाष जी विनायक, श्री प्रकाश कोठारी, श्री प्रवीण बम द्वारा सम्मान मंजूशा प्रदान की एवं एम आय जी संघ द्वारा शाल ओडाकर सम्मानित किया गया ।
संध के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी गण ने गुरणीमैया के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर संघ पर उनकी असीम कृपा की सराहना की गई ।
कार्यक्रम का संचालन सचिव अतुल झामड एवं आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष लेखराज सकलेचा द्वारा किया गया ।
गुरणीमैया के आशीर्वचन एवं मांगलिक के पश्चात “गौतम प्रसादी” का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या मे समाज के गणमान्य महासंघों एवं श्रावक श्राविका भाई बहनों ने भाग लिया ।