आज उप प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री पीयूष मुनि जी महाराज आदि ठाणा एवं प्रतिभा पुंज गुरूणी श्री अनीता जी महाराज आदि ठाणा के पावन सान्निध्य में सर्व धर्म दिवाकर भारत संत गौरव श्री पीयूष मुनि जी महाराज के स्वर्ण जयंती वर्ष प्रवेश के उपलक्ष्य में गुणानुवाद सभा का आयोजन जैन स्थानक गुड़ मंडी जालंधर में किया गया।
चतुर्विध संघ ने गुरू चरणों में अपने भाव रखे।प्रतिभा पुंज गुरूणी श्री अनीता जी महाराज की आज्ञा से सकल समाज द्वारा गुरूदेव श्री पीयूष मुनि जी महाराज को श्रुत वारिधि की उपाधि से अलंकृत किया गया। गुरूदेव को जन्म जयंती पर सकल समाज की और से हार्दिक बधाई।