अत्यंत हर्ष उल्लास एवं धार्मिक आयोजनों ओर जप तप की झडी के साथ चातुर्मास में जिनवाणी की पावन गंगा प्रवाहमान है ।
आज स्थानक परिसर में गुरुणी मैया बाल ब्रह्मचारी मालव मणि पूज्यनीय चांदकुंवरजी महाराज साहब के 38 वें निर्वाण वर्ष पर गुणानुवाद सभा एवं 108 एकासन तप का आयोजन परम विदूषी साध्वी जी श्री मृदुलाजी महाराज साहब, श्री निर्मलप्रभाजी महाराज साहब, श्री मंगलप्रभाजी महाराज साहब, के सानिध्य में अति उत्साह के साथ सम्पन्न हुवा ।
सामुहिक एकासना तप के लाभार्थी संघ के अध्यक्ष सुरेशचंद्रजी सकलेचा एवं सकलेचा परिवार रहा।
सभी श्रावक-श्राविका भाई बहनों ने सामायिक जाप एवं एकासन तप में अति उत्साह से भाग लेकर पूज्यनीय मालव मणि गुरणीमैया चांदकुंवरजी महाराज साहब के प्रति अपनी श्रद्धा-भक्तिभाव के पुष्प अर्पित किये ।
श्रीसंघ सभी के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करता है ।
सभी को सादर जय जिनेन्द्र
निवेदक
एम आय जी स्थानक श्रीसंघ
इन्दौर