संत रमण मुनि, आदित्य मुनि एवं गौरव मुनि के सानिध्य में गायों के उपचार के लिए विधायक एवं महापौर ने अस्पताल का किया भूमि पूजन।
श्री कृष्ण गौशाला एवं जीव रक्षा केंद्र मोहल्लाई छातागढ़ में जैन संतो के सानिध्य में नगर विधायक अरुण वोरा एवं नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने प्राथमिक उपचार केंद्र अस्पताल का भूमि पूजन किया। तीर्थंकर परमात्मा के जाप अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ।
कृष्ण गौशाला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संत गौरव मुनि ने कहा हमारे गुरु भगवंत श्री गणेश लाल जी महाराज गौ सेवा के सच्चे प्रेमी थे। उन्होंने गौ सेवा की रक्षा हेतु हमेशा प्रेरणा दी।
मैं आप सभी से आह्वान करना चाहता हूं हर घर में गो सेवा की रक्षा हेतु एक दांन पेटी संस्था की मदद से घर घर तक पहुंची जाए और हर दो महीने के अंदर उस दान पेटी में संग्रहित राशि का उपयोग गौ रक्षा के लिए खर्च की जाए।
प्रतिदिन घर पे हर सदस्य इस दान पेटी ने एक छोटी सी राशि रोज इस दान पेटी में अवश्य डालें।
कासं के मुख्य अतिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरुण वोरा ने अपने उद्बोधन में गुरु भगवंतो को नमस्कार करते हुए कहा कि मैं स्वयं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से निवेदन कर कृष्ण गोशाला केंद्र को 11 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री कोस से दिलाने का आश्वासन दिया जिससे पीडित गोवंश की नियमित्त रूप से सेवा की जा सके।
महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने तीन माह के चारे आदि व्यस्तथा के लिए राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कृष्ण गौशाला जी रक्षा केंद्र में 500 फीट के सेड निर्माण एवं अन्य कार्य के लिए श्री एन सी नाहर, हर्ष पारख, अचल दास निखिल कुमार पारख प्रेमचंद धर्मेंद्र मोदी रावत मल हनुतमल श्री श्री माल जैसे दान दाताओ ने मुफ्त हस्त से दान दिया।
कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में श्री कांती पारख, प्रकाश कानाबार, भीखम चंद्र जैन, अमृत लोढा दीपक तुमाने, नवीन बोथरा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री पारसमल संचेती जसराज पार्क प्रवीण श्रीश्रीमाल, उत्तम श्री श्री माल, संजय देशलहरा, मनीष पारख, वीरेंद्र पुगलिया, कार कम में कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दीपक तुमाने ने किया।