श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी बावीस संप्रदाय जैन संघ ट्रस्ट, गणेश बाग श्री संघ के तत्वावधान में एवं शासन गौरव महासाध्वी पूज्या डॉ. श्री रुचिकाश्री जी महाराज, पूज्या श्री पुनितज्योति जी महाराज, पूज्या श्री जिनाज्ञाश्री जी महाराज के पावन सानिध्य में शनिवार दिनांक 25 सितम्बर 2021 को श्री गुरु गणेश जैन स्थानक, गणेश बाग में श्री गुरु पुष्कर विशाल प्रश्न मंच आयोजित किया गया।
गणेश बाग श्री संघ के सदस्य सुनील सांखला जैन ने सभी का स्वागत किया एवं बताया कि साधना के शिखर पुरुष, उपाध्याय प्रवर पूज्य श्री पुष्कर मुनि जी महाराज के 112 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में श्री गुरु पुष्कर विशाल प्रश्न मंच में 18 टीम ने भाग लिया जिसमे प्रत्येक टीम में तीन सदस्य थे एवं अनेक श्रद्धालुओं की उपस्थिति में करीब 3 घंटे तक चला प्रश्न मंच में सभी उत्साहपूर्वक परीक्षा लिखे।
पूज्या साध्वी वर्या की पावन उपस्थिति में एवं मार्गदर्शन में सुन्दर आयोजन हुआ जिसमे प्रश्न मंच के अनेक राउंड हुए एवं प्रत्येक राउंड का संचालन साध्वी श्री जिनाज्ञाश्री जी ने बहुत ही सुन्दर रूप से किया। प्रश्न मंच के समापन में सभी प्रतिभागियों को श्री संघ के और से सुनील सांखला जैन ने प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता टीम की घोषणा पूज्या साध्वी श्री रुचिकाश्री जी महाराज ने की एवं प्रत्येक टीम सदस्य को रजत स्मृति चिन्ह से पुरुस्कृत किया गया।
प्रथम विजेता रहे पद्मा गौतम मेहता, कांटा ललित बागरेचा, टीना मनोज गन्ना, द्वितीय विजेता दिनेश पोखरना, पायल, नमन एवं तृतीय विजेता सुशीला बाई कोठारी, मिश्री बाई दक, रेखा बाई कोठारी रहे। सभी प्रतिभागियों ने हर्ष की ध्वनि से विजेता को बधाई प्रेषित किये एवं पूज्या महासाध्वी जी के प्रति कृतज्ञता अर्पित किया ।
कार्यक्रम समापन पर डॉ. श्री रुचिकाश्री जी महाराज ने मंगलपाठ फ़रमाया ।