श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी बावीस संप्रदाय जैन संघ ट्रस्ट, गणेश बाग श्री संघ के तत्वावधान में एवं शासन गौरव महासाध्वी पूज्या डॉ. श्री रुचिकाश्री जी महाराज, पूज्या श्री पुनितज्योति जी महाराज, पूज्या श्री जिनाज्ञाश्री जी महाराज के पावन सानिध्य में मुमुक्षु पायल बम्बोरी का अभिनंदन समारोह श्री गुरु गणेश जैन स्थानक, गणेश बाग, बेंगलुरु में दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया गया।
महासाध्वी डॉ. श्री रुचिकाश्री जी महाराज ने अपने उदबोधन में फ़रमाया कि संसार के सुख छोड़कर संयम जीवन अंगीकार करना श्रावक श्राविकाएं के तीन मनोरथ में से एक मनोरथ है और मुमुक्षु पायल ने छोटी सी उम्र में यह निर्णय लेकर 14 फरवरी 2022 को सिकंदराबाद में जिन शासन चन्द्रिका दक्षिण दीपिका पूज्य डॉ. श्री प्रतिभाजी महाराज के सानिध्य में संयम जीवन अंगीकार कर उनकी सुशिष्य बनेगी जो अति हर्ष एवं उल्लास है। आपने फ़रमाया कि मुमुक्षु संयम जीवन को उज्जवल बनाने के लिए कर्मो को निर्जरा करने में संयम ही सहायक है और पायल इस पथ पर स्वयं का कल्याण के साथ जिनशासन की खूब प्रभावना करे। मुमुक्षु पायल मुंबई से महासाध्वीजी के दर्शन एवं आशीर्वाद के लिए गणेश बाग पधारी।
साध्वी श्री जिनाज्ञाश्री जी महाराज ने अनुमोदना भजन द्वारा मुमुक्षु के संयम जीवन में अग्रसर होने की प्रेरणा दी। संघ के सदस्य सुनील सांखला जैन ने धर्म सभा का संचालन करते हुए मुमुक्षु पायल का परिचय दिया और श्री संघ की और उनके संयम जीवन प्रवेश की मंगलकामना करते हुए अनुमोदना की। इस अवसर पर श्री संघ के अध्यक्ष लालचंद मांडोत, मंत्री सम्पतराज मांडोत, सुनील सांखला जैन, प्रकाशचंद मांडोत, सुदर्शन मांडोत, दिलीप सिसोदिया आदि संघ सदस्यों एवं गुरु गणेश जैन महिला मंडल के निर्मला सांखला, संतोष गादिया, ख्याली बाई आदि द्वारा मुमुक्षु पायल का अभिनंदन चुनरी, माला, खोल द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री संघ के अनेक ट्रस्टी एवं सदस्य उपस्थित थे। संघ के सुनील सांखला जैन ने धर्म सभा का सञ्चालन एवं स्वागत किया। डॉ. श्री रुचिकाश्री जी महाराज ने मंगलपाठ फ़रमाया।